Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राफेल नडाल की कप्तानी में स्पेन ने जीता डेविस कप का खिताब

राफेल नडाल की कप्तानी में स्पेन ने जीता डेविस कप का खिताब

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सीजन का अंत अपने देश स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाकर किया है। 

Reported by: IANS
Published : November 25, 2019 11:43 IST
DAVIS CUP
Image Source : AP IMAGE राफेल नडाल की कप्तानी में स्पेन ने जीता डेविस कप का खिताब

मेड्रिड| वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने सीजन का अंत अपने देश स्पेन को छठा डेविस कप खिताब दिलाकर किया है। स्पेन ने डेविस कप के फाइनल में कनाडा को 2-0 से मात दे यह खिताब जीता। नडाल ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को यहां काजा मैजिका स्टेडियम में खेले गए मैच में 6-3, 7-6(7) से मात दे स्पेन की जीत पक्की की। 

इससे पहले, वर्ल्ड नंबर-9 रॉबटरे बाउतिस्ता अगुट ने फेल्क्सि अगुएर अलियासिमे को 7-6(3), 6-3 से हराकर स्पेन की जीत का रास्ता खोल दिया था। एटीपी की वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा है, "यह शानदार सप्ताह रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। इस स्टेडियम में इस तरह से अंत करना न भुलाने वाली चीज है। यह भीड़ मजाक नहीं है, हम इन्हें भरपूर तरीके से शुक्रिया भी नहीं कह सकते। हमने कड़ी मेहनत की।"

इससे पहले स्पेन ने 2012 में डेविस कप के फाइनल में कदम रखा था। तब चेकगणराज्य ने स्पेन को जीतने नहीं दिया था। वहीं कनाडा अपने पहले खिताब की तलाश में थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement