Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2015: न्यूजीलैंड के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

विश्व कप 2015: न्यूजीलैंड के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ईडन पार्क मैदान पर सह-मेजबान न्यूजीलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले समीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। किसी

IANS
Updated on: March 24, 2015 10:08 IST
विश्व कप 2015: न्यूजीलैंड...- India TV Hindi
विश्व कप 2015: न्यूजीलैंड के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ईडन पार्क मैदान पर सह-मेजबान न्यूजीलैंड के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले समीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। किसी एक टीम की हार होनी है और किसी एक का पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा हो जाएगा। यह दोनों के लिए इतिहास रचने वाली घटना होगी।

न्यूजीलैंड पूर्व में छह और दक्षिण अफ्रीका तीन बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है लेकिन हर बार यह दोनों टीमें फाइनल तक का सफर तय करने में नाकाम ही रही हैं।

न्यूजीलैंड लगातार नौ एकदिवसीय मैच जीतकर अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ लय में है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप वर्ग में भारत औ पाकिस्तान से मिली हार यह दर्शाती है कि बड़े दबाव में बिखर जाने की पुरानी आदत से टीम अब भी पूरी तरह से उबर नहीं सकी है।

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसूर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, मैट हेनरी, टॉम लाथम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement