Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2015 : फाइनल में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

विश्व कप 2015 : फाइनल में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 40 वर्षो के विश्व कप इतिहास

IANS
Updated : March 29, 2015 9:56 IST
विश्व कप 2015 : फाइनल में...
विश्व कप 2015 : फाइनल में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 40 वर्षो के विश्व कप इतिहास में छह बार सेमीफाइनल तक पहुंचने के बावजूद पहली बार फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को मात देकर अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।

सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात देकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन भारत को हराया।

दोनों टीमों ने फाइनल के लिए कोई परिवर्तन नहीं किया है तथा सेमीफाइनल में विजेता रहीं टीमों के साथ ही वे फाइनल में उतरेंगी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने कहा, "जीत की गारंटी तो नहीं दे सकते, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले हैं। पिच बहुत अच्छी है और हमें पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों का समर्थन मिल रहा है। फाइनल बहुत शानदार होने वाला है।"

आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, "आस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने खेलना शानदार है। उम्मीद है अपने प्रशंसकों को हम मनोरंजन से भरपूर खेल दिखा पाएंगे।"

न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के अब तक के सारे मैच अपने घर में खेले हैं और टीम पहली बार आस्ट्रेलिया में खेल रही है। न्यूजीलैंड अब तक इस विश्वकप में अपने सारे मैच जीती है।

एमसीजी की बात करें तो पिछले 11 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम आठ बार यहां विजयी रही है, हालांकि आस्ट्रेलियाा का रिकॉर्ड भी इस मैदान पर बेहतरीन रहा है। आस्ट्रेलिया यहां खेले पिछले 12 मैचों में दो बार हारा है तथा पिछले छह मैचों से अपराजित है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, मिशेन जानसन, मिशेल स्टार्क, जोस हाजेलवुड।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैक्लम (कप्तान), केन विलियमसन, रॉस टेलर, ग्रांट इलियट, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), डेनियल विटोरी, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement