Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: वर्ल्ड कप में 16 साल बाद युवजेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

World Cup 2019: वर्ल्ड कप में 16 साल बाद युवजेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 30, 2019 18:48 IST
eng vs ind
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: वर्ल्ड कप में 16 साल बाद युवजेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अपने 10 ओवर के स्पैल में 88 रन दिए। इस दौरान चहल ने 7 चौके और 6 छक्के खाए। इसके साथ ही चहल वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। 

इससे पहले वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम दर्ज था। श्रीनाथ ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल मुकाबले में अपने 10 ओवरों में 8.70 की इकॉनोमी रेट से 87 रन दिए थे, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अब चहल ने श्रीनाथ को पछाड़कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल अब तक खेले 6 मैचों में 32 की औसत से 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में 51 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। 

गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल लुईस के नाम दर्ज है। लुईस ने 12 मार्च 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 113 रन दिए थे। वहीं, इस मामलें में भारतीय रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है। भुवी ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवरों में 106 रन खर्च किए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail