Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कीवी कोच गैरी स्टीड बोले- जीत के लिये आपको हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कीवी कोच गैरी स्टीड बोले- जीत के लिये आपको हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं

कीवी कोच गैरी स्टीड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल से पहले कहा कि टीम को जीत हासिल करने के लिये हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं है।

Reported by: Bhasha
Updated : July 13, 2019 8:34 IST
वर्ल्ड कप फाइनल से...
Image Source : GETTY IMAGES वर्ल्ड कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड कोच गैरी स्टीड बोले- जीत के लिये आपको हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं

लंदन। कोच गैरी स्टीड ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल से पहले कहा कि टीम को जीत हासिल करने के लिये हमेशा परफेक्ट खेल खेलने की जरूरत नहीं है, पर आप परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल सकते हो जैसा न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान किया था।

स्टीड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें परफेक्ट खेल दिखाने की जरूरत नहीं होती। हमारे सामने जिस तरह के हालात होते हैं, हमें उसके अनुसार ढलना चाहिए। भारत के खिलाफ 240 रन को अच्छा स्कोर साबित करने से खिलाड़ियों की ताकत दिखती है, विशेषकर मध्यक्रम की। केन, रास, टाम लैथम जैसे खिलाड़ियों को काफी अनुभव है।’’

स्टीड ने कहा कि फाइनल में कोई भी छुपारूस्तम नहीं है, भले ही टीम लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड से खेल रही हो। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि कौन यहां छुपारूस्तम है। मीडिया ही इसे तय करेगा। हम मैच में बराबरी के मौके साथ जा रहे हैं और रविवार को हमें इंग्लैंड से थोड़ा बेहतर करना होगा।’’

स्टीड ने कहा, ‘‘दोनों टीमों पर काफी दबाव है। रोमांचक पहलू यह है कि दोनों ही टीमों ने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है और दोनों को ही फाइनल का अनुभव है। लेकिन इंग्लैंड और भारत को विजेता होने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था तो शायद उन पर ज्यादा दबाव है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement