30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट के महासंग्राम विश्व कप का 12वां एडिशन शुरू होगा। जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसे में क्रिकेट इतिहास के पहले दो विश्व कप ( 1975 और 1979 ) जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम तीसरी बार ख़िताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। जिसकी टीम में आंद्रे रसेल से लेकर क्रिस गेल जैसे दिग्गज महारथी खिलाड़ी शामिल होंगे। जो कभी भी मैच का पासा अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखते हैं। इसी बीच गेल इस विश्व कप को खेलते ही 5 विश्वकप खेलने वाले तीसरे वाले वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल इस विश्व कप में अपने क्रिकेट करियर का पांचवा विश्व कप खेलेंगे। उन्होंने साल 2003, 2007, 2011 और 2015 का विश्व कप खेला हुआ हैं।
2003 से लेकर 2015 तक क्रिस गेल ने विश्व कप के लिए 26 मैच खेले हुए हैं। जिसमे उन्होंने 37.76 की औसत से कुल 944 रन बनाये हुए हैं। ऐसे में उनके पास 1000 रन पूरे करने का अवसर भी है। हालाँकि अभी तक गले ने विश्व कप में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाये हुए हैं।
आपकों बता दें, कि क्रिस गेल पांचवा विश्व कप खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले 10 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो पांच या उससे ज्यादा विश्व कप खेल चुके हैं। वेस्टइंडीज के वह ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी बनेंगे, जो अपना पांचवा विश्व कप खेलेगा। वह इस विश्व कप में वेस्टइंडीज के सबसे सीनियर खिलाड़ी भी होंगे।
पांच विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है :-
स्टीव टिकोलो (केन्या), थॉमस ओडायो (केन्या), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज),शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)
गौरतलब है कि सबसे ज्यादा 6 विश्व कप सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने खले हुए हैं। सचिन ने जहाँ 1992 से लेकर 2011 के बीच कुल 6 विश्व कप खेले थे। वहीं जावेद मियांदाद ने 1975 से लेकर साल 1996 तक 6 विश्व कप के मैच खेले हुए हैं।