वर्ल्ड कप 2019 का आगाज भारत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर करेगा, लेकिन इससे पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल, 1 जून को प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं। जी हां, बताया जा रहा है कि उनके दाए हाथ के अंगुठे में चोट लगी है।
हाल ही मेें एचेंसियों पर आई तस्वीरों में देखने को मिला है कि विराट कोहली अपने दाए हाथ के अंगुठे को वर्फ के पानी में रखे हुए हैं, वहीं एक दूसरी तस्वीर में यह भी देखने को मिला है कि टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट कप्तान कोहली के हाथ में स्प्रे कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है और यह भी साफ नहीं है कि कोहली की यह चोट कितनी गंभीर है।
देखें तस्वीरें
हर किसी को पता है कि विराट कोहली अपने खेल पर कितनी महनत करते हैं, वह कभी जिम में दिखाई देते हैं तो कभी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए। लेकिन अब विकाट कोहली अपनी बॉलिंग पर भी ध्यान देने लगे हैं। जी हां, हाल ही में बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली नए बॉलिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली वैसे तो ज्यादातर गेंदबाजी नहीं करते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी की जरूरत भारत को कब पढ़ जाए किसे पता।
विराट कोहली पहले बड़े ही विचित्र अंदाज में गेंदबाजी किया करते थे। उन्हें खुद अपना एक्शन काफी अजीब लगता था, लेकिन वो कभी भी अपने एक्शन को बदल नहीं पाए। इंग्लैंड में अब उन्होंने अपने एक्शन में थोड़ा बदलाव किया है देखना होगा कि क्या विराट कोहली वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करते हैं या फिर ये नेट प्रैक्टिस से पहले एक वॉर्म अप ही थी। बात दें, आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ इसी अंदाज में नेट्स प्रैक्टिस किया करते थे।