Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: चोटिल विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल वर्ल्ड कप टीम में शामिल, BCCI ने की पुष्टि

World Cup 2019: चोटिल विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल वर्ल्ड कप टीम में शामिल, BCCI ने की पुष्टि

भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव के अंगूठे में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 01, 2019 18:32 IST
World Cup 2019: चोटिल विजय शंकर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: चोटिल विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल वर्ल्ड कप टीम में शामिल, BCCI ने की पुष्टि

बर्मिंघम। भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव के अंगूठे में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अब तक कोई वनडे नहीं खेला है।

शंकर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह ऋषभ पंत ने ली।

बीसीसीआई के मीडिया विभाग ने कहा, ‘‘विजय शंकर के बायें पांव के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जिसे ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। चोटिल होने के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गये हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ उनके पांव के अंगूठे में 19 जून को नेट पर बल्लेबाजी के समय चोट लगी थी। इसके बाद भी वह अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले। 27 जून को मैच के बाद उनके पांव के अंगूठे की स्थिति और खराब हो गयी और सिटी स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला।

बीसीसीआई ने शंकर की जगह अग्रवाल को टीम में शामिल किया है जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंजूरी दे दी है। भारतीय टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई से ‘‘शीर्ष क्रम के उपयुक्त बल्लेबाज’’ की मांग की थी।

आईसीसी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 की तकनीकी समिति ने विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।

पिछले साल ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ने अब तक कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। माना जाता रहा है कि राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ए टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में रखने का फैसला किया गया।

भारत ए ने इंग्लैंड लायन्स और वेस्टइंडीज ए के साथ खेली गयी त्रिकोणीय श्रृंखला जीती थी। मयंक और पृथ्वी साव ने उस श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाये थे। 

बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘‘भारतीय टीम प्रबंधन ने शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की मांग की थी क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज है और अगर ऋषभ पंत अगले दो मैचों में असफल रहते हैं तो इससे केएल राहुल वापस नंबर चार का जिम्मा संभाल सकते हैं।’’

रोहित शर्मा ने रविवार को शंकर की चोट को लेकर बात की लेकिन लग रहा है कि यह साउथम्पटन में लगी चोट है जो उबर आयी है। अब लगता है कि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने से शंकर की चोट उबर गयी थी।

रोहित ने भारत की इंग्लैंड के हाथों हार के बाद कहा, ‘‘नंबर चार को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं है। विजय शंकर को खेलना था लेकिन मैच से पहले वह चोटिल हो गया। नेट सत्र में उसके पांव में जसप्रीत बुमराह की गेंद लगी और वह इस मैच के लिये पूरी तरह से फिट नहीं था। प्रत्येक टीम में कभी कभी एक या दो बदलाव होते रहते हैं।’’ 

शंकर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 29 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन बनाये थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement