साउथ अफ्रीका ने ऐलान की वर्ल्ड कप स्क्वाड, क्रिस मॉरिस हुए बाहर तो स्टेन को मिली एंट्री
साउथ अफ्रीका ने ऐलान की वर्ल्ड कप स्क्वाड, क्रिस मॉरिस हुए बाहर तो स्टेन को मिली एंट्री
साउथ अफ्रीका ने ऐलान की वर्ल्ड कप स्क्वाड, क्रिस मॉरिस हुए बाहर तो स्टेन को मिली एंट्री - World Cup 2019 Team South Africa Dale Steyn Imran Tahir Faf Duplessis
Reported by: IANS Updated : April 18, 2019 17:45 IST
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को भी शामिल किया है।अमला को विश्व कप टीम में शामिल करने के बाद युवा बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना पड़ा है। 29 वर्षीय हैंड्रिक्स ने अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ा था। हालांकि उन्होंने 18 वनडे मैचों में केवल 26 के औसत से ही रन बनाया है।
अमला के अलावा शीर्ष क्रम बल्लेबाजों में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, एडेन मारक्रम और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मध्य क्रम में ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रैसी वान डेर डूसन और डेविड मिलर रहेंगे। ड्यूमिनी इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उनके लेग स्पिनर इमरान ताहिर का भी यह आखिरी विश्व कप होगा, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। ताहिर के साथ तबरेज शमसी भी स्पिनर की भूमिका में होंगे।
तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी डेल स्टेन, कगिसो रबाडा, एंडिल फेहलुकवाओ, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस के कंधों पर होगी। इसके अलावा प्रिटोरियस, फेहलुकवाओ और ड्युमिनी हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे। दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के साथ लंदन में खेलना है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन