Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: भारत किस टीम से खेलेगा विश्व कप सेमीफाइनल मैच, जानिये सभी समीकरण

World Cup 2019: भारत किस टीम से खेलेगा विश्व कप सेमीफाइनल मैच, जानिये सभी समीकरण

टूर्नामेंट की दो टॉप टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक-एक मैच बाकी है। जिसके आधार पर भारत का सेमीफाइनल तय किया जा सकता है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 04, 2019 15:32 IST
सेमीफाइनल
Image Source : GETTY IMAGE भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, और इंग्लैंड 

इंग्लैंड एंड वेल्स के समर में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले अब नजदीक आ गये हैं। इसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर कौन-कौन सी टीम सेमीफाइनल में एक-दूसरे का आमना सामना करेंगी। ऐसे में आज हम आपको सेमीफाइनल के हर एक पहलु से रूबरू करवाएंगे कि किस स्थिति में कौन सी टीम का कौन सी टीम से मुकाबला तय मान जा रहा है।

विश्व कप में जीत के साथ आगाज करने वाली मेजबान टीम इंग्लैंड को टूर्नामेंट के बीच में लगातार हार के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा था। हालंकि उसने पहले भारत और फिर बीती रात न्यूजीलैंड पर 119 रन से जीत दर्ज करके अपनी वापसी का दमखम दिखा दिया है। ऐसे में टॉप 4 टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया नम्बर एक पर, भारत नम्बर दो, इंग्लैंड नम्बर तीन, और न्यूजीलैंड का नम्बर चार लगभग तय माना जा रहा है। क्योंकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश के सामने 350 रन बनाकर 311 रन से मैच जीतना होगा जो कि क्रिकेट के मैदान में असम्भव के सामान देखा जा रहा है। 

वहीं, टूर्नामेंट की दो टॉप टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया का एक-एक मैच बाकी है। जिसके आधार पर भारत का सेमीफाइनल में किस टीम से मुकाबला होगा ये तय किया जा सकता है। भारत जहां 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच खेलेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी 6 जुलाई की शाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच में शिरकत करेगी। इन्हीं दो मैचों के नतीजे तय करेंगे कि आखिर सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का किससे मैच होगा। 

चलिए जानते है सेमीफाइनल की संभावनाएं:- 

भारत अगर श्रीलंका को हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया टीम साउथ अफ्रीका से हार जाती है तो सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसके अलावा भारत-श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच मैच में कोई भी नतीजा हो तो भारत को इंग्लैंड के साथ ही सेमीफाइनल में खेलना पड़ेगा।

इस तरह ये तय माना जा सकता है कि विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने मेजबान इंग्लैंड ही होगी। सिर्फ अगर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और भारत श्रीलंका को हरा दे। तभी भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल हो पाएगा।

वहीं आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच 9 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा। जबकि खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement