लीड्स। विश्व कप में पांच शतक लगाकर रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं लेकिन वह जिस तरह से टीम के हित में अपने सलामी जोड़ीदारों की मदद करते हैं, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के लिये वह अधिक महत्वपूर्ण है।
इस कलात्मक बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की सात विकेट से जीत में 103 रन बनाये। रोहित के सलामी जोड़ीदार केएल राहुल ने भी 111 रन बनाये जिससे बांगड़ अधिक खुश हैं।
बांगड़ ने रोहित के बारे में कहा, ‘‘रोहित ने इस टूर्नामेंट में क्या गजब की निरंतरता दिखायी है क्योंकि किसी भी बल्लेबाज के लिये पिछले अच्छे प्रदर्शन का दम भरना आसान होता लेकिन प्रत्येक पारी में उसने अपने पुराने अंदाज में ही शुरुआत की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस तरह से दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी की मदद करता है वह काबिलेतारीफ है। चाहे वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन को मुश्किल दौर से बाहर निकालना हो य फिर यहां केएल राहुल की मदद करना। यह टीम वर्क है और मुझे खुशी है कि वह टीम के लिये निरंतर ऐसा कर रहा है।’’