आईसीसी विश्व कप के तीसरे मैच में आज इंग्लैंड एंड वेल्स में ब्रिस्टल के सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। जिसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। उनके पास बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में पॉवर हिटर्स भी मौजूद है। मगर इसी बीच श्री लंका टीम के कप्तान रह चुके हरफन मौला खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज का मानना है कि उनकी टीम भी इस विश्व कप में 500 रन बनाने का दम रखती है। जिसके लिए वो ग्रेनाईट की चादर से स्पेशल तैयारी कर रहे हैं।
2019 आईसीसी विश्व कप की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गये इंटरव्यू में एंजलो मैथ्यूज ने न्यूजीलैंड का सामना करने से पहले कहा, " हमने अभ्यास मैचों में अच्छा नहीं किया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।अच्छी बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी से काफी आत्मविश्वास बढ़ता है। पिछले तीन सप्ताह से हम यहाँ कड़ी मेहनत कर रहे है और अब सामना करने को तैयार है।"
इस बार सभी जानते हैं कि इंग्लैंड के विकेट आईसीसी के टूर्नामेंट में बिलकुल सपाट और तेज है। जिसके चलते यहाँ रनों की वर्ष होना लाजमी है। ऐसे में इन तेज पाटा विकटों पर टाइमिंग मिलाने और गेंद को बल्ले पर लाने के लिए श्रीलंका के सभी बल्लेबाज एक ख़ास किस्म की तैयारी करते हुए दिखाई दिए। जिसमें वो ग्रेनाईट पत्थर की चादर पर बोलिंग मशीन से गेंद को चादर पर टिप्पा खिलाकर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। ऐसे में इस ख़ास तैयारी पर जब आईसीसी की वेबसाइट पर मैथ्यूज से पूछा गया तो उन्होंने कहा, " ये हमारे लिए अब रूटीन बन चुकी है। इंग्लैंड के हालातों में गेंद टिप्पा खाने के बाद काफी तेज़ी से कमर तक आती है। तो मुख रूप से गेंद की तेज़ी से बल्ले की स्पीड को बैठाने के लिए हम इस चादर का इस्तेमाल कर रहे हैं।"
इसके बाद मैथ्यूज से बल्लेबाजी के मुरीद पिचों पर उनकी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा रन स्कोर बोर्ड पर टांगने की क्षमता के बारें में पूछा गया तो मैथ्यूज ने मुस्कुराते हुए कहा, "हम भी 500 बना सकते हैं।"
इसके बाद उन्होंने कहा, " हमने देखा 300-350 तक चेस हो रहा है इतना ही नहीं बल्कि 400 भी चेस हो रहा है तो आप कभी किसी भी स्कोर को अच्छा नहीं कह सकते। यह सब कुछ विकेट, परिस्थितियों, और गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर करता है।" जाहिर सी बात है कागजों पर कमज़ोर मानी जा रही श्री लंका भी आज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपना दमखम दिखाकर जीत हासिल करना चाहेगी।