Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कगिसो रबाडा ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कगिसो रबाडा ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

कागिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्लेसी की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई है।

Reported by: Bhasha
Updated : June 25, 2019 12:20 IST
World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका...
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कगिसो रबाडा ने आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान

लंदन। कागिसो रबाडा ने स्वीकार किया कि उनकी दक्षिण अफ्रीका टीम को विश्व कप में अपने असफल अभियान से सबक लेना होगा। फाफ डु प्लेसी की टीम दो मैच बाकी रहते ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई। यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के नाकआउट चरण में नहीं पहुंच सका।

तेज गेंदबाज रबाडा ने कहा, ‘‘कई बार हम बदकिस्मत रहे। कई बार हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें सबक लेना होगा। यही वजह है कि हम यह खेल खेलते हैं। यह आसान नहीं है। आप शीर्ष पर रहना चाहते हैं लेकिन यह आसान नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उतार और चढाव खेल का हिस्सा है।’’दक्षिण अफ्रीका को अब श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से खेलना है। रबाडा ने कहा, ‘‘अब हमें आगे की सोचना है और सकारात्मक रहते हुए वापसी करनी है।’’

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैने आईपीएल में इससे बेहतर खेला था। विश्व कप में मेरा प्रदर्शन औसत ही रहा। मैं इससे बेहतर कर सकता था।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement