Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: हार से निराश इस अफ़्रीकी खिलाड़ी ने खोया आपा, बोला "पता चल जाता गलती कहां हुई तो कोच होता"

World Cup 2019: हार से निराश इस अफ़्रीकी खिलाड़ी ने खोया आपा, बोला "पता चल जाता गलती कहां हुई तो कोच होता"

हार के कारणों के बारे में पूछने पर मौरिस ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा ,‘‘ यदि मुझे इसका जवाब पता होता तो मैं टीम का मुख्य कोच होता।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : June 06, 2019 13:40 IST
क्रिस मोरिस
Image Source : GETTY IMAGE क्रिस मोरिस, हरफन मौला खिलाड़ी साउथ अफ्रीका 

साउथेम्पटन। विश्व कप में लगातार तीसरी हार से मायूस दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने कहा कि उन्हें खराब प्रदर्शन के कारणों का पता होता तो वह टीम के मुख्य कोच होते। 

दक्षिण अफ्रीका को पहले तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत ने हराया। अब उसे बाकी छह मैचों में से कम से कम पांच जीतने होंगे ताकि सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा बना रहे। 

हार के कारणों के बारे में पूछने पर मौरिस ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा ,‘‘ यदि मुझे इसका जवाब पता होता तो मैं टीम का मुख्य कोच होता।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम बहुत निराश और नाराज है जो होना भी चाहिये। हम आत्ममंथन करेंगे और उम्मीद है कि अगले मैच में जीत की राह पर लौट सकेंगे। अब हमें अगले सारे मैच जीतना है।’’ 

फाफ डु प्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करके सभी को चौंका दिया लेकिन मौरिस ने कहा कि वह इस पर बहस नहीं करना चाहते। 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पिच की तरफ नहीं देखता। पिच कैसी भी हो , मुझे उसी तरह से गेंदबाजी करनी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं या बल्लेबाजी। यह अच्छी पिच थी।’’ 

अपने स्पैल में 42 रन देकर एम एस धोनी का विकेट लेने वाले मौरिस ने कहा कि टीम जीत जाती और वह नहीं भी चलते तो उन्हें खुशी होती। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भले ही जीरो पर आउट हो जाता या एक भी विकेट नहीं लेता लेकिन टीम जीत जाती तो मुझे खुशी होती।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail