Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, इस मानसिकता के चलते मिली विश्व कप में जगह

World Cup 2019: ऋषभ पंत ने किया खुलासा, इस मानसिकता के चलते मिली विश्व कप में जगह

ऐसे में टीम में शामिल होने के बाद बीसीसीआई द्वारा चलाई जाने वाली चहल टी. वी पर ऋषभ पंत ने कहा कि विश्व कप टीम में शामिल नहीं किये जाने के बावजूद वह ‘पाजीटिव ’ रहे। 

Reported by: PTI
Published : June 22, 2019 12:45 IST
ऋषभ पंत
Image Source : AP ऋषभ पंत, विकेट कीपर बल्लेबाज 

साउथेम्पटन। इंग्लैंड एंड वेल्स में खेल जा रहे क्रिकेट के महासंग्राम आईसीसी विश्व कप 2019 में आज भारत का मुकबला टूर्नामेंट के सबसे निचले पायदान पर चल रही अफगानिस्तान से होना है। जिसमें टीम इंडिया की विश्व कप टीम में हाल ही में चोटिल शिखर धवन की जगह शामिल हुए युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।

ऐसे में टीम में शामिल होने के बाद बीसीसीआई द्वारा चलाई जाने वाली चहल टी. वी पर ऋषभ पंत ने कहा कि विश्व कप टीम में शामिल नहीं किये जाने के बावजूद वह ‘पाजीटिव ’ रहे। 

पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा,‘‘ जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पाजीटिव हो गया और खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया । मैने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘हम सभी का सपना भारत को जिताना है। जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थी। मैने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढाया।’’ 

पंत ने कहा,‘‘ मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था। अब मुझे वह मौका मिला है तो बहुत खुशी है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement