Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान, बोले 'इस बार हराएंगे भारत को'

World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान, बोले 'इस बार हराएंगे भारत को'

पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है लेकिन पूर्व कप्तान को लगता है कि इस बार जब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर में आमने सामने होंगे तो उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रहेगी।

Reported by: Bhasha
Updated : May 26, 2019 18:45 IST
इंजमाम उल हक
Image Source : GETTY IMAGE इंजमाम उल हक, चयनकर्ता पाकिस्तान 

कराची। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को विश्वास है कि उनकी राष्ट्रीय टीम 16 जून को होने वाले मैच में विश्व कप में भारत के खिलाफ छह हार के क्रम को तोड़ने में सफल रहेगी। 

पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है लेकिन पूर्व कप्तान को लगता है कि इस बार जब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर में आमने सामने होंगे तो उनकी टीम जीत दर्ज करने में सफल रहेगी। 

इंजमाम ने कहा, ‘‘लोग भारत पाक मैच को बहुत गंभीरता से लेते हैं और कुछ तो यहां तक कहते हैं कि ‘अगर हम भारत के खिलाफ केवल विश्व कप में जीत दर्ज कर लेते हैं तो हमें खुशी होगी।’’ 

उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट की एक वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम भारत के खिलाफ विश्व कप मैचों में हार का क्रम तोड़ने में सफल रहेंगे।’’ 

इंजमाम ने कहा कि विश्व कप का मतलब केवल भारत के खिलाफ होने वाला मैच नहीं है और पाकिस्तान में अन्य टीमों को हराने की भी क्षमता है। पाकिस्तान वनडे में लगातार दस हार के साथ विश्व कप में कदम रखेगा। उसे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail