Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Live World Cup 2019 Opening Ceremony: जानें कब कहां और कैसे देख सकते हैं वर्ल्ड कप 2019 का उद्घाटन समारोह

Live World Cup 2019 Opening Ceremony: जानें कब कहां और कैसे देख सकते हैं वर्ल्ड कप 2019 का उद्घाटन समारोह

Live World Cup 2019 Opening Ceremony Streaming When and where to watch online

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 29, 2019 22:27 IST
विश्व कप 2019 उद्घाटन समारोह लाइव स्ट्रीमिंग: ऑनलाइन टीवी कब और कहां से देखना है, यह सब आपको जानना च- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES विश्व कप 2019 उद्घाटन समारोह लाइव स्ट्रीमिंग: ऑनलाइन टीवी कब और कहां से देखना है, यह सब आपको जानना चाहिए  

ICC ने बुधवार को 'द मॉल' में एक ओपनिंग पार्टी के साथ आधिकारिक रूप से ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 शुरू करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और कॉमेडियन पैडी मैकगिनैस समारोह की मेजबानी करेंगे और 4,000 प्रशंसकों के लिए लाइव स्पोर्ट, संगीत और मनोरंजन जैसे कार्यक्रम निश्चित रूप से इसे एक शानदार मौका देंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए लगभग सभी 10 देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को भी समारोह में उपस्थित होने की उम्मीद है।

22:21 PM वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ स्टेज की ओर बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क।

22:09 PM भारत ने बनाए सबसे कम 19 रन। इंग्लैंड ने 74 रन बनाकर जीता ये मुकाबला।

22:06 PM साउथ अफ्रीका ने बनाए 42 रन। अब भारत की बाजी।

22:05 PM न्यूजीलैंड ने बनाए 32 रन, बाजी साउथ अफ्रीका की।

22:03 PM ऑस्ट्रेलिया ने बनाए सबसे अधिक 69 रन। न्यूजीलैंड क्रीज पर।

21:57 PM बांग्लादेश ने बनाए 22 तो वहीं पाकिस्तान ने बनाए 38 रन। अब बाजी ऑस्ट्रेलिया की।

21:52 PM अफगानिस्तान ने बनाए 52 रन, श्रीलंका ने बनाए 43 रन, अब वेस्टइंडीज ने बनाए 47 रन।

21:48 PM अब ये सभी पूर्व खिलाड़ी आपस में एक छोटा सा मैच खेलेंगे।

21:46 PM अब सभी टीमों के पूर्व खिलाड़ी का स्वागत हुआ। भारत की तरफ से अनिल कुंबले पहुंचे।

21:45 PM सेरेमनी के दौरान विराट कोहली ने कहा 'यहां होना बहुत अच्छा है। इंग्लैंड में हमारे पास इतना बड़ा प्रशंसक आधार है। भारत से यात्रा करके वर्ल्ड कप देखने आए फैन्स की भी यहां मात्रा अधिक है। हमारे द्वारा खेले जाने वाले प्रत्येक स्टेडियम में यह देखना बहुत अच्छा है, कम से कम 50 प्रतिशत भीड़ भारतीय प्रशंसकों की होती है। हमारे लिए यह दबाव की चीज है लेकिन गर्व की बात भी है।'

21:42 PM इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का कहना है कि विश्व कप की मेजबानी के लिए वे अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस कर रहे हैं। "उम्मीद है, हम महान मेजबान होंगे और उम्मीद है कि हम हर किसी पर गर्व करेंगे,"। इसी के साथ मॉर्गन ने गुरुवार को विश्व कप 2019 के ओपनिंग मैच के बारे में बात करते हुए कहा, "जाहिर है दोनों टीमों के लिए बहुत ही रोमांचक दिन होने वाला है।"

21:32 PM ओपनिंग सैरेमनी शुरु हो चुकी हैं और स्टेज पर सभी टीमों के कप्तानों को बुलाया जा रहा है।

21:32 PM उद्घाटन समारोह एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शिबानी दांडेकर के साथ धान मैकगुनेस होस्ट कर रहे हैं।

2015 क्रिकेट विश्व कप के दौरान टूर्नामेंट की शुरुआत की पूर्व संध्या पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में दो उद्घाटन समारोह आयोजित किए गए थे। एक न्यूजीलैंड के नॉर्थ हेगले पार्क, क्राइस्टचर्च में जबकि दूसरा मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में हुआ। दोनों स्थानों में उद्घाटन समारोह को देखने के लिए हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े।

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 का उद्घाटन समारोह से जुड़ी अहम जानकारियां

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 उद्घाटन समारोह कहाँ आयोजित किया जाएगा?

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 का उद्घाटन समारोह 29 मई, बुधवार को सेंट्रल लंदन के वेस्टमिंस्टर शहर के मॉल में होगा।

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 उद्घाटन समारोह किस समय शुरू होगा?

ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 का उद्घाटन समारोह 09:30 PM IST से शुरू होगा।

किस टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीम पर आप ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 का उद्घाटन समारोह देख सकते हैं?

ICC क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन समारोह को दूरदर्शन, स्टार स्पोर्ट्स 1 और 2. हॉटस्टार.कॉम पर देखा जा सकता है और हॉटस्टार ऐप उद्घाटन समारोह को लाइव स्ट्रीम करेगा।

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement