Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019: सिर्फ रोहित के लिए नहीं, पूरी टीम के लिए तैयार हैं - करुणारत्ने

विश्व कप 2019: सिर्फ रोहित के लिए नहीं, पूरी टीम के लिए तैयार हैं - करुणारत्ने

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में सिर्फ रोहित शर्मा नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम के लिए तैयार है।

Reported by: IANS
Published : July 05, 2019 20:13 IST
दिमुथ करुणारत्ने
Image Source : AP IMAGE दिमुथ करुणारत्ने

लीड्स। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में सिर्फ रोहित शर्मा नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम के लिए तैयार है। यह श्रीलंका का इस विश्व कप का आखिरी मैच है। वह इस मैच में जीत हासिल कर विश्व कप से विजयी विदाई लेना चाहेगी। 

श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "हर बल्लेबाज के अपने मजबूत पक्ष होते हैं। हमने कुछ वीडियो देखे हैं वो सिर्फ रोहित और विराट के नहीं हैं बाकी खिलाड़ियों के भी हैं। हमारे पास हर किसी के लिए रणनीति है, लेकिन अगर आप अपनी रणनीति को लागू नहीं कर पाते हो तो यह काम नहीं करेंगे। इसलिए हमें इन बल्लेबाजों के खिलाफ अपनी रणनीति को अच्छे से लागू करना होगा।"

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि वो बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं। एक बार अगर वो विकेट पर जम गए तो बड़े शॉट लगाते हैं। हमारे पास कुछ रणनीति है और हम कोशिश करेंगे कि उन्हें रोक सकें। अगर हम अपनी रणनीति का सही इस्तेमाल कर सके तो रोहित को रोक सकते हैं।"

श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि उनका लक्ष्य आखिरी मैच में जीत हासिल कर पांचवें या छठे स्थान पर रहते हुए विश्व कप का अंत करना है। 

उन्होंने कहा, "पांचवें या छठे स्थान पर रहने के लिए हमें यह मैच जीतना होगा। यह हमारी रणनीति है। इसलिए हमारी कोशिश अपना सर्वश्रेष्ठ देने की होगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement