Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए चली बड़ी चाल, इस दिग्गज बल्लेबाज को बनाया बल्लेबाजी कोच

World Cup 2019: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए चली बड़ी चाल, इस दिग्गज बल्लेबाज को बनाया बल्लेबाजी कोच

विश्व कप का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड को तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और टूर्नामेंट 14 जुलाई का समाप्त होगा, लेकिन आधिकारिक तौर पर फुल्टन का काम एक जुलाई से शुरू हो जएगा।

Reported by: IANS
Updated : May 24, 2019 17:24 IST
पीटर फुल्टन
Image Source : GETTY IMAGE पीटर फुल्टन, पूर्व न्यूजीलैंड बल्लेबाज 

वेलिंग्टन। पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच बनेंगे। वह मौजूदा बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन की जगह लेंगे। 

'क्रिकइंफो' ने टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के हवाले से बताया, "हमें खुशी है कि विश्व कप के बाद पीट टीम से जुड़ेंगे और हमें विश्वास है कि वह हमारी टीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प होंगे।"

स्टीड ने कहा, "हमने एक प्रक्रिया के जरिए उन्हें चुना। प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों का आकलन किया गया और इसमें हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी हमारी मदद की। पीट को स्पष्ट रूप से बल्लेबाजी की अच्छी समझ है और उन्होंने हमें यह भी बताया कि वह कैसे हमारे शीर्ष बल्लेबाजों की मदद करेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम और हमारे विंटर ट्रेनिंग टीम के साथ अपने कोचिंग के कौशल को दर्शाया है।"

विश्व कप का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड को तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है और टूर्नामेंट 14 जुलाई का समाप्त होगा, लेकिन आधिकारिक तौर पर फुल्टन का काम एक जुलाई से शुरू हो जएगा। 

फुल्टन ने कहा, "अन्य कीवियों की तरह मैंने भी पिछले कुछ वर्षो में टीम की प्रगति को देखा और उसकी प्रशंसा की है। इसलिए टीम के साथ दोबारा जुड़ना अच्छा है। हमारे देश में कई प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail