नई दिल्ली। भारतीय टीम भले ही विश्व कप से बाहर हो गई हो, लेकिन प्रशंसक और समर्थक टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए अपनी टीम की लगातार प्रशंसा कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम को सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एक नया 'मौका-मौका' विज्ञापन बना है जो भारतीय टीम को ट्रिब्यूट दे रहा है।
विज्ञापन में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी प्रशंसक के बीच में सेमीफाइनल की हार के बाद बातचीत हो रही है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी प्रशंसक विश्व कप में सेमीफाइनल में हार पर भारतीय टीम की हंसी उड़ाता है।
इस पर दो मिनट 48 सेकेंड लंबे वीडियो में भारतीय प्रशंसक कहता है, "हम पूरे विश्व कप में चैम्पियन की तरह खेले। हम दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं रहे। हम एक चैम्पियन टीम हैं जो विपक्षी टीम को सोचने पर मजबूर करती है।"
प्रशंसक ने कहा, "हमार दिन खराब था नहीं तो हमारा नंबर-7 भी तुम्हे रुला देता। सभी जीतने पर अपनी टीम की तारीफ करते हैं और हारने पर अपनी टीम की आलोचना करते हैं। हालांकि, हम भारतीयों का अलग तरीका है। हम जीत दर्ज करने से पहले विपक्षी टीम की कमजोरियों को उजागर कर देते हैं और फिर इंडिया, इंडिया चिल्लाते हैं।"