Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया, कोच लैंगर ने सेमीफाइनल से पहले वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भरोसा जताया

चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया, कोच लैंगर ने सेमीफाइनल से पहले वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भरोसा जताया

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श क्रमश: पैर की मांसपेशियों में खिंचाव और बांह में फ्रेक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इन दोनों के विकल्प के तौर पर मैथ्यू वेड और पीटर हैंड्सकोंब को बुलाया गया है। 

Reported by: Bhasha
Published : July 08, 2019 16:11 IST
चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया, कोच लैंगर ने सेमीफाइनल से पहले वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भरोसा जताया
चोट से परेशान ऑस्ट्रेलिया, कोच लैंगर ने सेमीफाइनल से पहले वैकल्पिक खिलाड़ियों पर भरोसा जताया 

बर्मिंघम। चोटों की समस्या से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कुछ नए चेहरे खेल सकते हैं लेकिन कोच जस्टिन लैंगर को भरोसा है कि ये वैकल्पिक खिलाड़ी चोटिल खिलाड़ियों की कमी महसूस नहीं होने देंगे। 

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और शॉन मार्श क्रमश: पैर की मांसपेशियों में खिंचाव और बांह में फ्रेक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इन दोनों के विकल्प के तौर पर मैथ्यू वेड और पीटर हैंड्सकोंब को बुलाया गया है। 

आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की मांसपेशियों में भी खिंचाव है जिसके बाद वह लीग चरण के दो मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। मिशेल मार्श को स्टैंड बाई के रूप में टीम से जोड़ा गया है। अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले दबाव में है। 

क्रिकेट.काम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा, ‘‘दबाव किसी पर भी हो सकता है, मैदान पर मौजूद सभी 22 खिलाड़ियों के लिए दबाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैथ्यू वेड ने काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और इसमें कोई संदेह नहीं कि वह करियर की सर्वश्रेष्ठ फार्म में है।’’ 

लैंगर ने कहा, ‘‘पीटर हैंड्सकोंब ने कुछ महीने पहले भारत को भारत में उनकी परिस्थितियों में 3-2 से हराने में मदद की थी और फिर पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में 5-0 की जीत के दौरान भी। मिशेल मार्श ने भी काफी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। हम भाग्यशाली हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement