इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में के अपने आठवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने अपनी टीम को आतिशी शुरुआत देते हुए 160 रन जोड़े। 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑन पर फ्लैट छक्का लगाया तो कैच पकड़ने के प्रयास में केएल राहुल चोटिल हो गए और तुरंत फील्ड से बाहर चले गए।
फील्ड से एक बार बाहर जाने के बाद राहुल एक भी बार फील्डिंग करने नहीं उतरे। कहा जा रहा था कि आईसीसी नियम अनुसार अब वो ओपनिंग करने नहीं आ सकते हैं, लेकिन अभी कुछ ही देर पहले राहुल की चोट को लेकर अपडेट आया है कि राहुल की चोट को बाहरी चोट माना जाता है, जिसका मतलब है कि वह किसी भी समय पर मैदान से दूर होने के बावजूद किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसका मतलब यह है कि राहुल अगली इनिंग में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।