Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: कीवी गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट करने के लिए बनाया खास प्लान

World Cup 2019: कीवी गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट करने के लिए बनाया खास प्लान

न्यूजीलैंड को विश्व कप में अपना पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में खेलना है। कीवी टीम 13 जून को नॉटिंघम में भारत से भिड़ेगी।

Reported by: IANS
Updated on: May 30, 2019 18:27 IST
World Cup 2019: कीवी गेंदबाज ने...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: कीवी गेंदबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने के लिए बनाया खास प्लान

नई दिल्ली| न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए उन्हें सेट होने से पहले ही आउट करना होगा। न्यूजीलैंड को विश्व कप में अपना पहला मैच 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में खेलना है। कीवी टीम 13 जून को नॉटिंघम में भारत से भिड़ेगी। 

बोल्ट ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि टूर्नामेंट के दौरान उनकी कोशिश यहां की परिस्थितियों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना है, चाहे दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज क्यों न हो। उन्होंने कहा कि उनकी यह मुख्य ताकत है। बोल्ट ने कहा, "हां, विराट के खिलाफ आपको आक्रामकता बनाए रखना होगा। उनको जल्द से जल्द आउट करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि वह कम से कम गलती करते हैं।" 

उन्होंने कहा, "वह आसानी से अपना विकेट नहीं देते हैं। उन्हें आउट करने के लिए यह जरूरी है कि अच्छी शुरुआत की जाए और उन्हें शुरू से ही दबाव में लाया जाए। इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि वह दबाव में हो और उनकी शुरूआत अच्छी न हो।" 

इस विश्व कप में विराट के अलावा और भी कई अन्य शानदार बल्लेबाज खेल रहे हैं, जिनमें स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और जोए रूट शामिल हैं। बोल्ट ने कहा, "वे सभी अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरे लिए यह कहना सही नहीं होगा कि कौन सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन वनडे प्रारूप में चीजें बल्लेबाजों के अनुरूप होती है और उनके पास पॉवरप्ले में दो नई गेंदें होती है।" 

कीवी गेंदबाज ने कहा, "गेंदबाजी के नजरिए से देखा जाए तो आप को आक्रामक रहना होगा और उन इन खिलाड़ियों को आउट करना होगा क्योंकि ये शानदार खिलाड़ी हैं। इन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है और गेंदबाज इसे लेकर उत्साहित हैं।" 

बोल्ट का मानना है कि इस टूर्नामेंट सभी 10 टीमें मजबूत हैं और यह काफी प्रतिस्पर्धात्मक होने वाला है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कोई इस टूर्नामेंट को जीत सकता है। निश्चित रूप से, इंग्लैंड अपनी परिस्थितियों का अच्छे से जानता है और भारत तथा आस्ट्रेलिया विश्व कप में अच्छा करते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि अच्छी शुरूआत की जाए। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए यह काफी रोमांचक टूर्नामेंट होने वाला है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement