Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: जीत के बाद बोले कोहली- सेमीफाइनल के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगा

World Cup 2019: जीत के बाद बोले कोहली- सेमीफाइनल के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद विराट ने कहा कि वह तीनों विभागों में इससे बेहतर खेल की उम्मीद नहीं कर सकते। भारत ने कंगारू टीम को 36 रनों से मात दी।

Reported by: Bhasha
Published on: June 10, 2019 12:51 IST
World Cup 2019: जीत के बाद बोले...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: जीत के बाद बोले कोहली- सेमीफाइनल के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगा

लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिये उनकी टीम अतिरिक्त उत्साहित थी। भारत ने यह मैच 36 रन से जीतकर इस साल के शुरू में वनडे श्रृंखला में हार का बदला चुकता कर दिया।

कोहली ने कहा, ‘‘हमें कुछ साबित करना था। हम आज जीत दर्ज करने के लिये ज्यादा प्रेरित थे क्योंकि हमने भारत में 2-0 से आगे होने के बाद श्रृंखला गंवायी थी और तब मिशेल स्टार्क भी नहीं खेल रहे थे। इसलिए अब उसके (स्टार्क) आने के बाद उनका गेंदबाजी आक्रमण अधिक मजबूत हो गया था।’’

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं तीनों विभागों में इससे बेहतर खेल की उम्मीद नहीं कर सकता। हमें बल्लेबाजी में उस तरह की शुरुआत मिली जैसा हम चाहते थे।’’ भारत ने शिखर धवन (117) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 352 रन बनाये और बाद में आस्ट्रेलिया को 316 रन पर आउट कर दिया।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर ली है लेकिन कोहली अभी से विश्व कप सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं। मुझे लगता है कि सेमीफाइनल के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दी होगी। मेरा मानना है कि छह मैचों के बाद हम यह समझने के लिये बेहतर स्थिति में होंगे कि हम टूर्नामेंट में किस स्थिति में हैं, तालिका में हमारी क्या स्थिति है लेकिन हमने दो मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है और हम इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे।’’

कोहली ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हमें शुरू में ही सभी मजबूत टीमों का सामना करना है इसलिए जैसा मैंने मुंबई में यहां आने से पहले कहा था कि अगर हम पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हम सेमीफाइनल में पहुंचने की बेहतर स्थिति में रहेंगे।’’

भारतीय गेंदबाजी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उसने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को 131 गेंदों पर रन नहीं बनाने दिये। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने फिर से अच्छी गेंदबाजी की। इन तीनों ने मिलकर आठ विकेट लिये।

कोहली ने कहा, ‘‘वनडे में जब आपके पास अच्छे गेंदबाज हों तो आप खाली गेंदें करते हैं क्योंकि बल्लेबाज इस तरह के गेंदबाज को वास्तव में सम्मान देता है। आपको उन्हें परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करनी चाहिए और वे जानते हैं कि क्या करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में इन गेंदबाजों के साथ कुछ खास रणनीति नहीं बनानी पड़ती है क्योंकि वे अपना काम अच्छी तरह से करते हैं। वे अभी अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में हैं। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement