लीड्स। पूर्व कप्तान के श्रीकांत का मानना है कि मैनचेस्टर में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा जसप्रीत बुमराह अहम खिलाड़ी होंगे।
श्रीकांत ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली के लिये बुमराह काफी अहम खिलाड़ी होने जा रहा है। भारत भाग्यशाली है कि उसे ऐसी काबिलियत वाला खिलाड़ी मिला है जो नई गेंद से विकेट लेता है और फिर बाद में अगर जरूरत होती है तो साझेदारियों को तोड़ता है और फिर डेथ ओवरों में रनों को रोकता है। ’’
श्रीकांत ने कहा कि बुमराह ऐसा खिलाड़ी है जो न सिर्फ विकेट चटकाने में योगदान देता है बल्कि वह विपक्षी टीम की रन गति पर भी लगाम लगाता है। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी के पहलू से जसप्रीत बुमराह फिर से अहम होगा। वह भारतीय आक्रमण का सचमुच नेतृत्वकर्ता है। ’’
इस 59 वर्ष के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वह मुख्य हथियार है, वह विकेट चटकाता है, वह विपक्षी टीम पर ब्रेक लगाता है जब टीम हावी हो रही होती है, वह सबकुछ कर सकता है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ देखा और श्रीलंका के खिलाफ भी, जब वे हावी होने की कोशिश कररहे थे। ’’
श्रीकांत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की प्रशंसा की जो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकार्ड को पीछे छोड़कर एक विश्व कप में पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गये।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सलामी बल्लेबाज इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और रेाहित शर्मा के रूप में उनके पास ऐसा खिलाड़ी है जिसमें सबकुछ है। लगातार तीन शतक जड़कर आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 में पांच सैकड़े जड़ना, वह शानदार फार्म में है।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘विपक्षी टीम जानती है कि या तो उसे 10 रन बनाने से पहले आउट करो या फिर वह 100 रन पर ही रूकेग। अपने करियर के पिछले तीन वर्षों में वह वनडे क्रिकेट में लगातार बेहतरीन रहा है। ’’