Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए खर्च करने होंगे एक गाड़ी खरीदने जितने पैसे

World Cup 2019: भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए खर्च करने होंगे एक गाड़ी खरीदने जितने पैसे

भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता इतनी है कि इन दोनों टीम का मैच देखने के लिए दूसरे देश के भी स्टेडियम भारत-पाक फैन से भरे रहते हैं। शायद इसी लोक्रप्रियता को देखते हुए इस बार भारत पाकिस्तान के मैच की टिकट काफी महंगी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 24, 2019 16:06 IST
World Cup 2019: India Pakistan Ticket Price Starting From 43 Thousand and last Price Is above 3 Lakh
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: India Pakistan Ticket Price Starting From 43 Thousand and last Price Is above 3 Lakh

वर्ल्ड कप 2019 को शुरु होने में अब कुछ ही समय रह गए हैं, ऐसे में हर कोई 10 देशों के बीच 46 दिनों तक चलने वाली इस जंग को देखने के लिए उत्साहित है। इस टूर्नामेंट में हर किसी की नजरें भारत-पाकिस्तान के मैच पर जरूर होंगे। ये दोनों टीमें पिछले काफी समय से राजनीतिक विवाद के चलते द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाई है, जिस वजह से दोनों देशों के फैन्स को आईसीसी टूर्नामेंट का ही इंतजार रहता है क्योंकि ये दोनों टीमें अब आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से खेल सकती है।

भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता इतनी है कि इन दोनों टीम का मैच देखने के लिए दूसरे देश के भी स्टेडियम भारत-पाक फैन से भरे रहते हैं। शायद इसी लोक्रप्रियता को देखते हुए इस बार भारत पाकिस्तान के मैच की टिकट काफी महंगी है।

अगर आप भी इंग्लैंड जाकर भारत पाकिस्तान का मैच देखने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि एक वेबसाइट के अनुसार इन दोनों टीम के मैच की एक टिकट का दाम 43 हजार से शुरु होकर 3 लाख रुपए से अधिक तक का है। वहीं वर्ल्ड कप फाइन मैच का टिकट 13 लाख रुपए से अधिक की है। वर्ल्ड कप फाइनल 14 जुलाई को खेला जाना है।

आज भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। भारत को पहले यहां दो प्रैक्टिस मैच 25 मई को न्यूजीलैंड और 25 मई को बांग्लादेश के साथ खेलने है। इसके बाद भारत 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलकर टूर्नामेंट में अपना आगाज करेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement