Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: भारत के हाथों हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार

World Cup 2019: भारत के हाथों हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार

श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने का मानना है कि ट्रॉफी जीतने के लिये भारत सेमीफानइल में पहुंची अन्य टीमों इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर स्थिति में है। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 07, 2019 13:50 IST
World Cup 2019: भारत के हाथों...- India TV Hindi
Image Source : AP IMAGES World Cup 2019: भारत के हाथों हारने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार 

लीड्स। श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने भारत के विश्व क्रिकेट में बढ़ते स्तर के लिये उसके घरेलू ढांचे की प्रशंसा की और साथ ही उम्मीद जतायी कि उनका बोर्ड भी बीसीसीआई के नक्शेकदमों पर चलेगा। वर्ष 1996 की चैम्पियन श्रीलंकाई टीम को शनिवार को भारत से सात विकेट की हार का मुंह देखना पड़ा जिससे वह टूर्नामेंट के नौ मैचों में तीन जीत से छठे स्थान पर रही।

करूणारत्ने का मानना है कि ट्रॉफी जीतने के लिये भारत सेमीफानइल में पहुंची अन्य टीमों इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर स्थिति में है। करूणारत्ने ने मैच में हार के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के पास इस विश्व कप को जीतने का बेहतर मौका है, यह मेरा विचार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और मुझे लगता हे कि मुकाबले वाले दिन अगर कोई अन्य टीम भारतीय टीम से बेहतर कर सकती है तो वे निश्चित रूप से जीतेंगे।’’ करूणारत्ने ने भारत के घरेलू ढांचे की प्रशंसा की जिससे सुनिश्चित होता है कि उन्हें लगातार प्रतिभायें मिलती रहती हैं। 

विश्व कप से तुंरत पहले कप्तानी संभालने वाले करूणारत्ने ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत के पास अच्छा ढांचा है जिससे उनकी राष्ट्रीय टीम को मदद मिलती है। मुझे लगता है कि उनके पास आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी घरेलू टीमें काफी अच्छी हैं और उनका सत्र अच्छा होता है। इन चीजों से अच्छे खिलाड़ी सामने आते रहते हैं। हम अपने प्रबंधन से भी इसी की उम्मीद करते हैं।’’

रोहित की विश्व कप में 103 रन की पांचवीं शतकीय पारी की प्रशंसा करते हुए श्रीलंकाई कप्तान ने अपने खिलाड़ियों से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हर बार उसे (रोहित) अच्छी शुरूआत मिलती है तो वह इस पर काफी रन जुटाता है। हम भी ऐसा ही चाहते हैं। पारी के दौरान वह निडर था और वह जानता था कि वह किस तरह शतक पूरा करेगा। वह इस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement