Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: भारत के हाथों हार झेलने के बाद कप्तान होल्डर ने दिया बड़ा बयान, टीम की कमजोरी आई सामने

World Cup 2019: भारत के हाथों हार झेलने के बाद कप्तान होल्डर ने दिया बड़ा बयान, टीम की कमजोरी आई सामने

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 268 रन बनाये और फिर वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रन पर आउट कर दिया।

Reported by: Bhasha
Updated on: June 27, 2019 23:23 IST
जेसन होल्डर- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE जेसन होल्डर, कप्तान वेस्ट इंडीज 

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने विश्व कप में भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद गुरुवार को यहां कहा कि उनके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 268 रन बनाये और फिर वेस्टइंडीज को 34.2 ओवर में 143 रन पर आउट कर दिया। 

होल्डर ने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने इस पिच पर बहुत अच्छी भूमिका निभायी लेकिन हमारी बल्लेबाजी बहुत खराब रही। क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार की जरूरत है और बल्लेबाजी में भी।’’ 

उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में टीम ने कई मौके गंवाये जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। 

होल्डर ने कहा,‘‘हमने महत्वपूर्ण मोड़ पर धोनी को स्टंप आउट करने का मौका गंवाया। हमने इस टूर्नामेंट में कई बार खुद अपने हाथ से मौके जाने दिये। हम मौकों का फायदा नहीं उठा पाये और उसका खामियाजा भुगता। हमारे बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव रहा।’’ 

बता दें कि मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। जिसके चलते उसने वेस्ट इंडीज के सामने 269 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम 34.2 ओवर में 143 रन पर बिखर गई और उसे 125 रनों से भारत के सामने बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं अब वेस्ट इंडीज टीम सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है जबकि भारत अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement