इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे 2019 विश्व कप में टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है। हाल ही में उसने वेस्ट इंडीज को 125 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के 6 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की। इतना ही नहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नम्बर एक भी बन गई थी। ऐसे में टीम इंडिया की दिन दूनी रात चौगुनी सफलता को देखते हुए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने टीम के दमदार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या में कई खामियां निकाली हैं। इतना ही नहीं नंबर एक टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक को नंबर वन ऑल राउंडर बनाने के लिए बीसीसीआई से कोचिंग की मांग भी कर डाली। उनका मानना है की वो हार्दिक को दुनिया का नंबर एक हरफनमौला खिलाड़ी बना सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत ने बीती रात वेस्ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाए थे। जिसमें हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से 38 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया था। इस दौरान वो एक भी छक्का मारने में कामयाब नहीं हो पाए थे। हालाँकि टीम इंडिया के लिए उनके लिए ये रन काफी अहम साबित हुए। इसके बाद गेंदबाजी करने आए पांड्या ने 5 ओवर में 28 रन देकर वेस्ट इंडीज के ओपनर बल्लेबाज सुनील एम्ब्रीस को अपना शिकार बनाया। इस तरह हार्दिक के प्रदर्शन को पहली बार टी. वी में देखन के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑल राउंड खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर हार्दिक की खामिया गिनाते उन्हें सुधारने के लिए बीसीसीआई से कोचिंग का निवेदन भी कर दिया।
रज्जाक ने वीडयो में कहा, "मैंने कल पहली बार हार्दिक पांड्या का खेल देखा, उनमें ताकत जरूर है लेकिन अभी उनकी बल्लेबाजी में सिर स्थिर नहीं रहता, बैलेंस और बैट का फ्लो भी सही नहीं है। गेंदबाजी में भी खामियां है। मैं बीसीसीआई से निवेदन करता हूँ कि अगर वो दो हफ्ते के लिए हार्दिक पांड्या को मुझे ट्रेंनिंग देने देते हैं तो मैं उसे दुनिया का नम्बर एक ऑल राउंड खिलाड़ी बना सकता हूँ।"
हालाँकि बीसीसीआई ने अब्दुल रज्जाक के इस वीडियो पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वही, बात करें टीम इंडिया की तो विश्व कप 2019 में अभी तक कोई भी टीम उसे हरा नहीं पाई है। जिसमें टीम के सभी खिलाडियों का अहम योगदान रहा है। 6 मैचों में 5 जीत और एक ड्रा के साथ 11 अंक लेकर अब टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुँच गई है।