Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: जडेजा-धोनी की बल्लेबाजी देख कर हैरान हो गये थे ट्रेंट बोल्ट, कही ये बड़ी बात

World Cup 2019: जडेजा-धोनी की बल्लेबाजी देख कर हैरान हो गये थे ट्रेंट बोल्ट, कही ये बड़ी बात

बोल्ट ने कहा,‘‘ उन्होंने दबाव का अच्छी तरह सामना किया और धोनी और जडेजा क्रीज पर हों तो कुछ भी हो सकता है। शुक्र है कि हम जीत गए।’’ 

Reported by: Bhasha
Published : July 11, 2019 13:08 IST
Trent Boult
Image Source : GETTY IMAGE Trent Boult, Fast Bowler New Zealand

मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने सेमीफाइनल में उनकी टीम को चिंता में डाल दिया था क्योंकि दोनों ने दबाव का बखूबी सामना किया। 

बोल्ट ने कहा,‘‘ उन्होंने दबाव का अच्छी तरह सामना किया और धोनी और जडेजा क्रीज पर हों तो कुछ भी हो सकता है। शुक्र है कि हम जीत गए।’’ 

विराट कोहली और जडेजा का विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि नयी गेंद से जो दहशत उनकी टीम ने पैदा की, उसका वह पूरा मजा ले रहे हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘ नई गेंद से दहशत पैदा हो गई थी । यह शानदार शुरूआत थी और बहुत मजा आया। हम काफी रोमांचित हैं कि लाडर्स पर विश्व कप फाइनल खेल रहे हैं।’’ 

बता दें कि न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में कदम रख लिया है। मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ। कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। जिसमें ट्रेंट बोल्ट ने 2 जबकि मैट हेनरी ने 3 विकेट हासिल किए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement