मैनचेस्टर। भारत पर सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत से उत्साहित न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उनकी टीम इस बार विश्व कप फाइनल के लिये बेहतर तैयार है।
चार साल पहले आईसीसी विश्व कप 2015 फाइनल में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया था।
टेलर ने आईसीसी की वेबसाइट पर कहा,‘‘हमें पता है कि इस बार चुनौती क्या है और दबाव कैसा रहेगा और उसका सामना कैसे करना है। हम लाडर्स पर फाइनल का पूरा मजा लेंगे। इससे बेहतर फाइनल कहां हो सकता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ सामने चाहे इंग्लैंड हो या आस्ट्रेलिया, हमें मैच का पूरा मजा लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’
सेमीफाइनल में 74 रन बनाने वाले टेलर ने कहा,‘‘ मैं रात में तीन बजे उठ गया और मुझे समझ नहीं आया कि कैसे बल्लेबाजी करूंगा। यह अजीब था। टेस्ट मैच की तरह लग रहा था। पिछली रात नाट आउट रहने के बाद अगले दिन फिर बल्लेबाजी।’’
उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन मैने और केन ने 240 रन की बात की थी। हमें लगा कि वह अच्छा स्कोर है। कई लोगों ने हम पर भरोसा नहीं किया लेकिन विकेट बहुत ही धीमा था।’’
टेलर ने स्वीकार किया कि लाडर्स पर यह उनका आखिरी मैच हो सकता है।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कहा है कि क्रिस गेल मेरी प्रेरणा है। वह 39 बरस की उम्र में खेल रहे हैं लेकिन शायद मैं नहीं खेल सकूंगा। कुछ कह नहीं सकता लेकिन संभावना है (यह मेरा आखिरी विश्व कप मैच हो)।