Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019: अंतिम ओवरों में भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे हमने ज्यादा विकेट गंवा दिए- एलेक्स कैरी

विश्व कप 2019: अंतिम ओवरों में भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे हमने ज्यादा विकेट गंवा दिए- एलेक्स कैरी

‘‘हमें 10-15 ओवरों में 12 की औसत से रन बनाना था। टीम में ग्लैन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से इसे हासिल किया जा सकता था लेकिन शानदार गेंदाबाजी आक्रमण के सामने हमने कुछ ज्यादा विकेट गंवा दिये।’’

Reported by: Bhasha
Updated on: June 10, 2019 16:04 IST
ऐलेक्स कैरी- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ऐलेक्स कैरी

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है लेकिन भारत के खिलाफ रविवार को खेले गये मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते समय आखिरी ओवरों में काफी रन बनाने थे। जीत के लिए 353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर (56), स्टीव स्मिथ (69) और एलेक्स कैरी (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी टीम 316 रन पर आउट हो गयी और लक्ष्य से 36 रन पीछे रह गयी।

 
वॉर्नर ने हालांकि काफी धीमी बल्लेबाजी की और 56 रन बनाने के लिए 84 गेंद का सामना किया। कैरी ने कहा,‘‘हम इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने बल्लेबाजों का समर्थन कर रहे थे। उन्होंने कुछ गेंदों का सामना किया और स्थिति को बेहतर तरीके से समझ रहे थे। हम मैच को आखिर तक ले जाना चाहते थे, हमें बल्लेबाजों पर विश्वास था। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमारे पास कई विकल्प है लेकिन हमें अपने बल्लेबाजों पर विश्वास है। आखिरी ओवरों में हमें काफी रन बनाना था।’’ 

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 10 ओवरों में 115 रन की जरूरत थी और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये कैरी को उम्मीद थी कि वह इसे हासिल कर लेंगे। 
उन्होंने कहा,‘‘हमें 10-15 ओवरों में 12 की औसत से रन बनाना था। टीम में ग्लैन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी से इसे हासिल किया जा सकता था लेकिन शानदार गेंदाबाजी आक्रमण के सामने हमने कुछ ज्यादा विकेट गंवा दिये।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement