कार्डिफ। विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने के बाद राहत महसूस कर रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने गेंदबाजों विशेषकर इमरान ताहिर की सराहना करते हुए कहा कि इस लेग स्पिनर ने अकेले दम पर टीम को मजबूत कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा विश्व कप में अपना पांचवां मैच खेलते हुए शनिवार रात यहां नौ विकेट से पहली जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच ताहिर (29 रन पर चार विकेट) और क्रिस मौरिस (13 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम 125 रन ही बना सकी। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में 28.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा, ‘‘मौरिस और ताहिर ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की क्योंकि उन्हें विकेट मिले। उसने (ताहिर ने) बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने की अपनी क्षमता से पिछले दो साल में अकेले दम पर हमें मजबूत टीम बना दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इमरान हमेशा से विशेष रहा है, विशेषकर इस तरह की पिच पर जो स्पिन के अनुकूल नहीं थी।’’ कप्तान ने हालांकि कहा कि उनकी टीम के पास राहत की सांस लेने का समय नहीं है क्योंकि टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि इससे टीम के प्रत्येक सदस्य का मनोबल बढ़ेगा। हमें प्रत्येक मैच जीतना होगा। लेकिन आज का मैच सही दिशा में अच्छा कदम रहा।’’