Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: अगर केदार जाधव हुए वर्ल्ड कप से बाहर तो आर अश्विन समेत ये 5 खिलाड़ी बना सकते टीम इंडिया में जगह

World Cup 2019: अगर केदार जाधव हुए वर्ल्ड कप से बाहर तो आर अश्विन समेत ये 5 खिलाड़ी बना सकते टीम इंडिया में जगह

अगर वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी चोट ठीक नहीं होती तो चयनकर्ताओं के पास 23 मई से पहले आईसीसी को बिना बताए 15 खिलाड़ियों में बदलाव करने का मौका है। आइए जानते हैं अगर जाधव वर्ल्ड कप नहीं जाते तो कौन से 5 खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं।  

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Published on: May 08, 2019 18:43 IST
World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup,...- India TV Hindi
World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can make the team in India

वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में अब बस थोड़ा ही समय बाकी है, ऐसे में हर टीम चाहती है कि उनके खिलाड़ी एक दम फिट रहें। लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ देशी और विदेशी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिस वजह से हर किसी टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। इन टीम में भारत का नाम भी शामिल है, भारतीय 15 सदसीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल केदार जाधव आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे।

आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते हुए केदार जाधव के कंधें में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। पहले बताया जा रहा था कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है, लेकिन अभी तक उनकी चोट पर और कोई अपडेट नहीं आया है। अगर वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी चोट ठीक नहीं होती तो चयनकर्ताओं के पास 23 मई से पहले आईसीसी को बिना बताए 15 खिलाड़ियों में बदलाव करने का मौका है। आइए जानते हैं अगर जाधव वर्ल्ड कप नहीं जाते तो कौन से 5 खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं।

- अंबाती रायुडू:

World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can mak

Image Source : IPL
World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can make the team in India

कुछ समय पहले भारत के लिए नंबर चार स्पॉट के प्रबल दावेदार माने जा रहे अंबाती रायुडू को चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप की 15 सदस्य भारतीय टीम से दरकिनार कर दिया था, लेकिन उन्हें बैकअप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था, अगर जाधव फिट नहीं हो पाते तो रायुडू भारतीय टीम में शामिल होने का सबसे पहला ऑप्शन बनेंगे।

- ऋषभ पंत:

World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can mak

Image Source : IPLT20.COM
World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can make the team in India

चयनकर्ताओं ने रायुडू की तरह ऋषभ पंत को भी बैकअप खिलाड़ियों में जगह दी थी। पंत जिस तरह से इस आईपीएल में परफॉर्म कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह भी जाधव की जगह ले सकते हैं। जाधव भारतीय टीम में नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में अगर पंत को मौका देते हैं तो धोनी नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और पंत अंत में हार्दिक पंड्या के साथ फीनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।

- मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर:

World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can mak

Image Source : AP
World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can make the team in India

आईपीएल 2019 में ये दोनों खिलाड़ी जिस तरह परफॉर्म कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि यह दोनों खिलाड़ी भी केदार जाधव के रिप्लेस्मेंट के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मनीष पांडे को हैदराबाद की टीम ने पहले ना तो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करवाई और ना ही ज्याद मौके दिए, लेकिन जब उन्हें हैदराबाद ने तीन नंबर पर मौका दिया तब से वो कमाल ही दिखा रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर अपने कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाले हुए हैं और वो दिल्ली के लिए कई कप्तानी पारियां भी खेल चुके हैं। आईपीएल 2019 में मनीष ने 11 मैच में 44 से अधिक की औसत से 314 रन बनाए हैं वहीं अय्यर ने के नाम 14 मैच में 442 रन है।

- आर अश्विन:

World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can mak

Image Source : IPLT20.COM
World Cup 2019: If Kedar Jadhav is out of the World Cup, then along with R Ashwin, this team can make the team in India

इस नाम पर चयनकर्तों की नजर शायद कम ही पड़े, लेकिन आर अश्विन ने भी इस साल आईपीएल में अच्छा परफॉर्म किया है, अगर चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप ले जाते हैं तो उससे भारतीय टीम को काफी फायदा होगा, भारत के पास अभी 15 सदस्य टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है ऐसे में अश्विन वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसी के साथ अश्विन को इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement