वर्ल्ड कप 2019 शुरु होने में अब बस थोड़ा ही समय बाकी है, ऐसे में हर टीम चाहती है कि उनके खिलाड़ी एक दम फिट रहें। लेकिन आईपीएल के दौरान कुछ देशी और विदेशी खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिस वजह से हर किसी टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। इन टीम में भारत का नाम भी शामिल है, भारतीय 15 सदसीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल केदार जाधव आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे।
आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते हुए केदार जाधव के कंधें में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं। पहले बताया जा रहा था कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं है, लेकिन अभी तक उनकी चोट पर और कोई अपडेट नहीं आया है। अगर वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी चोट ठीक नहीं होती तो चयनकर्ताओं के पास 23 मई से पहले आईसीसी को बिना बताए 15 खिलाड़ियों में बदलाव करने का मौका है। आइए जानते हैं अगर जाधव वर्ल्ड कप नहीं जाते तो कौन से 5 खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं।
- अंबाती रायुडू:
कुछ समय पहले भारत के लिए नंबर चार स्पॉट के प्रबल दावेदार माने जा रहे अंबाती रायुडू को चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप की 15 सदस्य भारतीय टीम से दरकिनार कर दिया था, लेकिन उन्हें बैकअप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था, अगर जाधव फिट नहीं हो पाते तो रायुडू भारतीय टीम में शामिल होने का सबसे पहला ऑप्शन बनेंगे।
- ऋषभ पंत:
चयनकर्ताओं ने रायुडू की तरह ऋषभ पंत को भी बैकअप खिलाड़ियों में जगह दी थी। पंत जिस तरह से इस आईपीएल में परफॉर्म कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वह भी जाधव की जगह ले सकते हैं। जाधव भारतीय टीम में नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में अगर पंत को मौका देते हैं तो धोनी नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और पंत अंत में हार्दिक पंड्या के साथ फीनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
- मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर:
आईपीएल 2019 में ये दोनों खिलाड़ी जिस तरह परफॉर्म कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि यह दोनों खिलाड़ी भी केदार जाधव के रिप्लेस्मेंट के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मनीष पांडे को हैदराबाद की टीम ने पहले ना तो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करवाई और ना ही ज्याद मौके दिए, लेकिन जब उन्हें हैदराबाद ने तीन नंबर पर मौका दिया तब से वो कमाल ही दिखा रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर अपने कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाले हुए हैं और वो दिल्ली के लिए कई कप्तानी पारियां भी खेल चुके हैं। आईपीएल 2019 में मनीष ने 11 मैच में 44 से अधिक की औसत से 314 रन बनाए हैं वहीं अय्यर ने के नाम 14 मैच में 442 रन है।
- आर अश्विन:
इस नाम पर चयनकर्तों की नजर शायद कम ही पड़े, लेकिन आर अश्विन ने भी इस साल आईपीएल में अच्छा परफॉर्म किया है, अगर चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप ले जाते हैं तो उससे भारतीय टीम को काफी फायदा होगा, भारत के पास अभी 15 सदस्य टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है ऐसे में अश्विन वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसी के साथ अश्विन को इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी है।