Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप में हावी रहेगे हार्दिक पांड्या, वो क्लूजनर की तरह हैं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप में हावी रहेगे हार्दिक पांड्या, वो क्लूजनर की तरह हैं

वॉ के मुताबिक हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की काबिलियत बिल्कुल क्लूजनर की तरह है, जो 1999 विश्व कपमें टूर्नामें के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे थे। वॉ ने आगे कहा कि क्लूजनर की तरह हार्दिक का भी विपक्षी टीमों के पास कोई जवाब नहीं है।

Reported by: IANS
Published : June 11, 2019 20:08 IST
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप में हावी रहेगे हार्दिक पांड्या, वो क
Image Source : GETTY IMAGES पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का बड़ा बयान, बोले- विश्व कप में हावी रहेगे हार्दिक पांड्या, वो क्लूजनर की तरह हैं

लंदन। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तुलना दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर से की है और कहा है कि 2019 विश्व कप में हार्दिक हावी रहेंगे। वॉ के मुताबिक हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की काबिलियत बिल्कुल क्लूजनर की तरह है, जो 1999 विश्व कपमें टूर्नामें के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे थे। वॉ ने आगे कहा कि क्लूजनर की तरह हार्दिक का भी विपक्षी टीमों के पास कोई जवाब नहीं है।

हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में ओवल मैदान पर 27 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी। हार्दिक की उस पारी को लेकर वॉ ने आईसीसी के लिए प्रकाशित अपने स्तम्भ में लिखा है, "हार्दिक की वह पारी विपक्षी टीमों को डरा रही होगी। यह लड़का 1999 में चमकने वाले क्लूजनर की तरह है। इस लड़के के पास बल्लेबाजी की वह कला है, जिसका जवाब किसी विपक्षी कप्तान के पास नहीं है।"

अपने लेख में वॉ ने भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की है। वॉ ने लिखा, "धोनी के अंदर चतुराई और शानदार संतुलन है। वह कम मौकों पर ही चूकते हैं और उनकी सफलता के कारण ही भारत 350 रनों से अधिक का लक्ष्य देने में सफल रहा।"

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट पर 352 रन बनाए थे। इसमें शिखर धवन के 117 रन शामिल हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement