कार्डिफ। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नायब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में बल्लेबाज क्रम के ध्वस्त होने के कारण नौ विकेट की हार के बाद बल्लेबाजों से क्रीज पर धैर्य रखने और पूरे 50 ओवर खेलने की अपील की।
आसमान के छाए बदलों के बीच अफगानिस्तान ने शानदार शुरुआत की लेकिन बारिश के दूसरे व्यवधान के बाद टीम ने आठ रन पर पांच विकेट गंवा दिए और पूरी 125 रन पर ढेर हो गई।
एक साथ कई विकेट गंवाना अफगानिस्तान के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम का स्कोर बिना विकेट के 66 रनसे चार विकेट पर 70 रन हो गया था।
नायब ने कहा, ‘‘मैं बल्लेबाजों से बार बार कहता हूं कि खुद पर नियंत्रण रखो। हमें क्रीज पर धैर्य के साथ क्रिकेट खेलने की जरूरत है। सभी रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए हमारे पास लक्ष्य का बचाव करने का मौका होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 50 ओवर का मैच नहीं खेला क्योंकि हम तब तक टिक ही नहीं सके। हमने पिछले कुछ वर्षों में काफी क्रिकेट खेला है लेकिन यहां टीम पर दबाव है। हमने टास गंवा दिया और फिर हमने पर्याप्त जिम्मेदारी नहीं ली और इसने अंतर पैदा किया।’’
कप्तान ने कहा कि उनकी टीम के पास मुश्किल दौर से गुजर रहे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा मौका था लेकिन उनके खिलाड़ी इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। इस बीच अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी का मानना है कि उनकी टीम में अगले हफ्ते मेजबान इंग्लैंड को हराकर उलटफेर करने की क्षमता है लेकिन यह बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा कि वे जरूरी रन बनाएं।
शाहिदी ने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। यह हमारी बल्लेबाजी पर निर्भर करता है।’’