Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद ग्रांडहोमे ने खोला सफलता का राज

World Cup 2019: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेलने के बाद ग्रांडहोमे ने खोला सफलता का राज

मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से जीत दिलाने में ग्रांडहोमे (47 गेंद में 60 रन) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं गेंद को आखिर तक देखने की कोशिश कर रहा था और हिट कर रहा था और यह मेरे लिये कारगर रहा।"

Reported by: Bhasha
Published : June 20, 2019 13:31 IST
कॉलिन डी ग्रैंडहोमे
Image Source : GETTY IMAGES कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, खिलाड़ी न्यूजीलैंड 

बर्मिंघम। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को यहां खेले गये आईसीसी विश्व कप मुकाबले में मुश्किल पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था लेकिन कोलिन डि ग्रांडहोमे इसका अपवाद रहे जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय बल्लेबाजी को सरल रखने को दिया। 

मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से जीत दिलाने में ग्रांडहोमे (47 गेंद में 60 रन) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं गेंद को आखिर तक देखने की कोशिश कर रहा था और हिट कर रहा था और यह मेरे लिये कारगर रहा। मेरे खेलने का यही तरीका है। मेरे लिए यह अच्छा रहा। मैंने अपना काम करने की कोशिश की। कभी सफल रहता हूं, कभी नहीं। आज सफल रहा। क्रिकेट साधारण खेल है।’’ 

जीत के लिए 49 ओवर में 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम एक समय 137 रन पर पांच विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान केन विलियमसन (138 गेंद में नाबाद 106) के साथ उन्होंने 91 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गये। ग्रांडहोमे ने माना कि क्रीज पर उनके साथ विलियमसन जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी से उनका काम आसान हो गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे छोर पर विलियमसन के होने से मेरा काम बहुत आसान हो गया। यह वह शानदार खिलाड़ी है। उसने मुझे बहुत अधिक सलाह नहीं दी, मैं भी ज्यादा सलाह नहीं लेता हूं।’’ 

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे वान डेर डुसेन (64 गेंद में नाबाद 67 रन) ने कहा कि उनके लिये यह सीखने का शानदार मौका था। 

डुसेन ने कहा, ‘‘हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर कुछ सीखना चाहता हूं। मेरे लिए यहां हर मुकाबला एक अनुभव है। ज्यादातर खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं और मैं भी इनमें से ज्यादा खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं खेला हूं, ऐसे में यहां अच्छा प्रदर्शन करना शानदार रहा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement