Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, बताया क्यों धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं डेविड वार्नर

ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, बताया क्यों धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं डेविड वार्नर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वार्नर 100 या उससे अधिक रन बनाने वाले दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 80 से कम है।

Reported by: IANS
Published : June 11, 2019 15:23 IST
ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, बताया क्यों धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं डेविड वार्नर
Image Source : GETTY IMAGES ग्लेन मैक्सवेल का खुलासा, बताया क्यों धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं डेविड वार्नर

लंदन। आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि गेंद की मूवमेंट और गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थिति के कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर विश्व कप में अब तक आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। एक साल का बैन लगने से पहले 96.55 का स्ट्राइकर रेट रखने वाले वार्नर मौजूदा टूर्नामेंट में तेजी से रन नहीं बना पाए हैं। वह तीन मैचों में दो अर्धशतकों के साथ सबसे अधिक रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वार्नर 100 या उससे अधिक रन बनाने वाले दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 80 से कम है। भारत के खिलाफ रविवार को भी वार्नर 84 गेंदों पर केवल 56 रन बना पाए। उनका स्ट्राइकर रेट 66.67 का रहा। यह उनके करियर का सबसे धीमा अर्धशतक था। 

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने मैक्सवेल के हवाले से बताया, "शायद परिस्थिति या शायद गेंद इसका कारण हो सकती है।"

मैक्सवेल ने कहा, "गेंद में मेरी उम्मीद से ज्यादा मूवमेंट है। हम 500 जैसे बड़े स्कोर और गेंद को हर दिशा में मारने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन 5-10 ओवर होते ही गेंद स्विंग होना शुरू हो गई।" वार्नर इस वर्ष हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैदराबाद के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 692 रन जड़े थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement