Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: विश्व कप से पहले चोटों के मंजर से झुझते बांग्लादेशी खिलाड़ी, चार से पांच खिलाड़ी नहीं है फिट

World Cup 2019: विश्व कप से पहले चोटों के मंजर से झुझते बांग्लादेशी खिलाड़ी, चार से पांच खिलाड़ी नहीं है फिट

तमीम बांग्लादेश के अहम खिलाड़ी हैं। उन्होने 2007 वर्ल्ड कप में भी खेला था। पिछले महीने बांग्लादेश की ट्राई सीरीज जीत में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 01, 2019 7:59 IST
Tamim Iqbal- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Tamim Iqbal, Bangladesh 

इंग्लैंड एंड वेल्स के समर में क्रिकेट विश्व कप का रोमांच सर चढ़ कर बोल रहा है। सभी टीमों की नजरे ख़िताब पर कब्ज़ा जमाने पर है। मगर इसी बीच कुछ टीमों के चोटिल होते खिलाड़ी उनके लिए एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। जिसमें बांग्लादेश को विश्व कप के मैच से पहले ही बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। उनकी टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल पूरी तरह से फिट है या नहीं इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। जिससे उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। 

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले नेट अभ्यास में सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए कलाई में चोट लग गई। अभ्यास सत्र के दौरान कलाई पर गेंद लगने से बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज को फिजियो थिहान चंद्रमोहन के साथ तुरंत ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया। उनके एहतिहात के तौर पर एक्स रे करवाने की उम्मीद है।

चयनकर्ता हबीबुल बशर ने कहा, ‘अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन हम एक्स रे करवाएंगे और अगर इसमें फ्रैक्चर हुआ तो वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’

तमीम बांग्‍लादेश के अहम खिलाड़ी हैं। उन्‍होने 2007 वर्ल्‍ड कप में भी खेला था। पिछले महीने बांग्‍लादेश की ट्राई सीरीज जीत में उन्‍होंने दो अर्धशतक लगाए थे।

इतना ही नहीं बांग्‍लादेश के मुख्‍य खिलाडि़यों में मोहम्‍मद सैफुद्दीन भी इस समय पीठ में दर्द की समस्‍या से उबर रहे हैं जबकि मशरफे मुर्तजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। मुस्‍ताफिजुर रहमान को पिंडली में चोट है जबकि महमूदुल्‍लाह को कंधे में समस्‍या है। स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी हाल में चोट से जूझते रहे हैं। हालांकि उनके पहले मैच में खेलने की उम्‍मीद है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement