Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रन से दी मात

विश्व कप 2019, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रन से दी मात

लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया।

Reported by: IANS
Published : June 21, 2019 23:37 IST
eng vs sl
Image Source : GETTY IMAGES विश्व कप 2019, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रन से दी मात

लीड्स| अनुभवी लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 20 रनों से पराजित किया। श्रीलंका द्वारा दिए गए 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रनों पर ही सिमट गई। इस विश्व कप में श्रीलंका की यह दूसरी जीत है। 

मेहमान टीम की ओर से लसिथ मलिंगा ने चार, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने तीन और इसुरु उदाना ने दो विकेट चटकाए। नुवान प्रदीप को एक विकेट मिला। मलिंगा को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक नाबाद 82 रन बनाए। उनके अलावा, जोए रूट ने 57 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका की तरह इंग्लैंड की शरुआत भी बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें मलिंगा ने पगबाधा आउट किया। मेजबान टीम को दूसरा झटका 26 के कुल योग पर लगा। इस बार भी अनुभवी मलिंगा ने टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया, उन्होंने जेम्स विंस को 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। 

इसके बाद, जोए रूट ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। शानदार गेंदबाजी कर रहे इसुरु उदाना ने इस साझेदारी को खतरनाक होने से पहले तोड़ दिया, उन्होंने मॉर्गन को 21 के निजी स्कोर पर आउट किया। कप्तान के जाने के बाद भी रूट ने अपनी लड़ाई जारी रखी। 

रूट ने चौथे विकेट के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रूट भी मलिंगा का शिकार हुए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले जोस बटलर केवल 10 रन ही बना पाए। मलिंगा ने बटलर का आउट करके मेजबान टीम का स्कोर पांच विकेट पर 144 रन कर दिया। 

हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली से दर्शकों को दमदार पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी केवल 16 रन ही बना पाए। अली को डी सिल्वा ने पवेलियन भेजा। डिसिल्वा यहीं नहीं रुके और क्रिस वोक्स (2) एवं आदिल राशिद (1) को भी अपना शिकार बनाया। 

दूसरी ओर स्टोक्स टिके रहे, लेकिन युवा जाफ्रा आर्चर (3) भी उनकी मदद नहीं कर पाए। स्टोक्स ने अंत के ओवर में तेजी से रन बनाए। हालांकि, प्रदीप ने मार्क वुड को आउट करके श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी। 

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (1) तीन के कुल योग पर ही पवेलियन लौट गए। उन्हें आर्चर ने बटलर के हाथों कैच कराया। इसी स्कोर पर मेहमान टीम को कुशल परेरा (2) के रूप में दूसरा झटका लगा। 

परेरा को वोक्स ने आउट करके श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी। अविका फर्नाडो और कुशल मेंडिस के बीच हुई 59 रनों की साझेदारी ने श्रीलंका की पारी को संभाला। वुड ने फर्नाडो को पवेलियन भेजकर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। 

इसके बाद, एंजलो मैथ्यूज ने मेंडिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की जिसे राशिद ने तोड़ा। 133 के कुल योग पर जीवन मेंडिस के रूप में श्रीलंका का पांचवा विकेट गिरा। 

छठे विकेट के लिए मैथ्यूज और डी सिल्वा के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। आर्चर ने डिसिल्वा को 29 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ा दी। 

आर्चर ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थिसारा परेरा (2) को भी आउट करके मेहमान टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए। उदाना ने महज छह रन बनाए। उनका विकेट वुड ने लिया। मलिंगा (1) को वुड ने अपना तीसरा शिकार बनाया। उन्होंने मलिंगा को क्लीन बोल्ड किया। मैथ्यूज के अलावा तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement