आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार शतक जड़ दिया है। वॉर्नर ने 110 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में वॉर्नर का ये दूसरा शतक है। वार्नर के अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के जो रूट और भारत के रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में दो-दो शतक लगा चुके हैं।
डेविड वॉर्नर के वनडे करियर का 16वां शतक है। इसके साथ ही वॉर्नर वनडे में सबसे कम मैचों में 16 शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने 112 मैचों में ये कारनामा किया। वहीं, वनडे में सबसे कम मैचों में 16 शतक जमाने के मामले में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 97 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया था।
बता दें कि इस शतक के साथ डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार 150+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में ये उनका छठा 150+ स्कोर है। वनडे में सबसे ज्य़ादा बार ये कारनामा करने का रिकॉर्ड भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने वनडे क्रिकेट में 7 बार 150+ स्कोर बनाया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने कंगारू टीम को शानदार शुरूआत दी।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रन की शानदार साझेदारी हुई। एरोन फिंच 53 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। फिंच के पवेलियन लौटने के बाद वॉर्नर ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर
गौरतलब है किऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश दोनों का यह छठा मुकाबला है। आस्ट्रेलिया को चार में जीत और एक में हार मिली है जबकि बांग्लादेश को दो में जीत और दो में हार मिली है। उसका एक मैच रद्द भी हुआ है।