Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World cup 2019: वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने दिया बड़ा बयान, अपनी टीम के लिए कही ये बात

World cup 2019: वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने दिया बड़ा बयान, अपनी टीम के लिए कही ये बात

लॉयड ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ पहले मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा । उन्होंने पिच का पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तान पर दबाव बनाया। अब उन्हें इस लय को बरकरार रखना होगा।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: June 02, 2019 13:08 IST
Clive Llyod- India TV Hindi
Image Source : PTI Clive Llyod, West Indies former Player

लंदन। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने कहा कि मौजूदा वेस्टइंडीज टीम में आईसीसी विश्व कप के दौरान उलटफेर करने का माद्दा है। तीन विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके लॉयड ने कहा कि वह विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से खुश हैं । 

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 106 रन पर आउट करके जीत का लक्ष्य 13.4 ओवर में हासिल कर लिया। 

लॉयड ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखा ,‘‘ पहले मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा । उन्होंने पिच का पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तान पर दबाव बनाया। अब उन्हें इस लय को बरकरार रखना होगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि वे कुछ उलटफेर करने में कामयाब रहेंगे। इस मैच से साबित हो गया कि हम क्या कर सकते हैं यानी हम किसी टीम से कम नहीं हैं।’’ 

विश्व कप 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलाने वाले लायड ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से सही आकलन होगा कि कैरेबियाई टीम कहां ठहरती है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया के पास शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन टीम है लिहाजा उस मैच से सही आकलन करने का मौका मिलेगा कि वेस्टइंडीज क्वालीफाई करेगा या नहीं।’’ 
बता दें की वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप के पहले अमीच में अप्किस्तान को बुरी तरह से हराया था। जिसके बाद बड़े-बड़े पॉवर हिटर्स से सजी वेस्ट इंडीज की टीम अब ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भी अपना दमखम दिखाना चाहेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement