Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड, सचिन-सौरव समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड, सचिन-सौरव समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 30, 2019 21:39 IST
eng vs ind
Image Source : GETTY IMAGES World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने धवस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड, सचिन-सौरव समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारतीय कप्तान विराट कोहली जब भी किसी मुकाबले में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होता है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में भी कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 60 गेंदों में 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट का वनडे क्रिकेट में ये 95वां और इस वर्ल्ड कप में लगातार 5वां अर्धशतक है। इसी के साथ विराट वर्ल्ड कप में लगातार 5 बार 50+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।

विराट ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। एरोन फिंच मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार 4 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेल चुके हैं। वहीं, ग्रीम स्मिथ ने 2007 वर्ल्ड कप में लगातार 4 बार ये कारनामा किया था।

यही नहीं विराट बतौर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में स्टीव स्मिथ ने लगातार 5 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली थी।

विराट वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पहुंच गए हैं। कोहली ने राहुल द्रविड़ (95 अर्धशतक) को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर के नाम 145 अर्धशतक दर्ज हैं।

इसके अलावा विराट ने इसी मैच में इटंरनेशनल क्रिकेट में 2000 चौके जड़ने का कारनामा भी किया। विराट पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन, द्रविड़, गांगुली और सहवाग के बाद ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail