Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BAN vs AFG Match 31: शाकिब अल हसन का बेस्ट प्रदर्शन, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया

BAN vs AFG Match 31: शाकिब अल हसन का बेस्ट प्रदर्शन, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया

बांग्लादेश की यह सात मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे उसके सात अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 24, 2019 23:00 IST
BAN vs AFG Match 31: शाकिब का बेस्ट प्रदर्शन, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनो- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES BAN vs AFG Match 31: शाकिब का बेस्ट प्रदर्शन, एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया

साउथम्पटन। शाकिब अल हसन ने अर्धशतक और पांच विकेट का अनोखा डबल बनाया जबकि मुशफिकुर रहीम ने बड़ी अर्धशतकीय पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने सोमवार को यहां अफगानिस्तान को 62 रन से शिकस्त देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों जीवंत बनाये रखा। बांग्लादेश ने रहीम (87 गेंदों पर 83 रन) और शाकिब (69 गेंदों पर 51 रन) के अर्धशतकों की बदौलत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने पर सात विकेट पर 262 रन बनाये। शाकिब ने बाद में गेंदबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दस ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिये तथा अफगानिस्तान को 47 ओवर में 200 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी। 

बांग्लादेश की यह सात मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे उसके सात अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है। पिच धीमा खेल रही थी और ऐसे में रन बनाना आसान नहीं था। अफगानिस्तान के आफ स्पिनर मुजीब उर रहमान (39 रन देकर तीन) ने भी बल्लेबाजों को बांधे रखा लेकिन राशिद खान (दस ओवर में 52 रन) प्रभाव नहीं छोड़ पाये। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों में समीउल्लाह शिनवारी ने नाबाद 49 और कप्तान गुलबदीन नायब ने 47 रन बनाये। 

नायब खुद पारी का आगाज करने के लिये उतरे। उन्होंने रहमत शाह (24) के साथ पहले विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी निभायी लेकिन स्पिनरों के आक्रमण पर आने के बाद उनकी परेशानी शुरू हो गयी। रहमत ने शाकिब के पहले ओवर में ही अपनी गलती से विकेट गंवाया। शाकिब ने इसके बाद नायब और मोहम्मद नबी (शून्य) को तीन गेंद के अंदर आउट करके अफगानिस्तान को करारे झटके दिये। इस बीच मोसादेक हुसैन (25 रन देकर एक) ने हशमुतुल्लाह शाहिदी (11) को स्टंप आउट कराया। शाकिब ने आफ साइड पर मजबूत क्षेत्ररक्षण लगाया और नायब को शार्ट कवर पर कैच कराकर उन्हें अर्धशतक तक नहीं पहुंचने दिया। इसके बाद उन्होंने नबी के बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकालकर गिल्लियां बिखेरी। 

शाकिब ने अशगर अफगान (20) के रूप में अपना चौथा विकेट लिया जिन्होंने गेंद हवा में लहरायी। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे स्पैल में आकर शिनवारी और नजीबुल्लाह जादरान (23) के बीच 56 रन की साझेदारी तोड़ी। इससे वह युवराज सिंह (बनाम आयरलैंड, 2011) के बाद विश्व कप में अर्धशतक और पांच विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे आलराउंडर बने। 

यही नहीं शाकिब किसी एक विश्व कप में 400 से अधिक रन और दस या इससे अधिक विकेट लेने वाले पहले आलराउंडर भी बने। तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (32 रन देकर दो) और मोहम्मद सैफुद्दीन (33 रन देकर एक) ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटा। इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से कोई बड़ी साझेदारी नहीं निभायी गयी। लिट्टन दास (16) के जल्दी आउट होने के बाद उनकी जगह लेने के लिये उतरे शाकिब ने तमीम इकबाल (53 गेंदों पर 36 रन) के साथ 59 रन और अपने पसंदीदा जोड़ीदार रहीम के साथ 61 रन की साझेदारियां की। बाद में रहीम ने महमुदुल्लाह (38 गेंदों पर 27) के साथ पांचवें विकेट के लिये 56 और मोसादेक हुसैन (24 गेंदों पर 35) के साथ छठे विकेट के लिये 44 रन जोड़े।

शाकिब फिर से अच्छी लय में दिखे। वह टूर्नामेंट में पांचवीं बार 50 रन की संख्या पार करने में सफल रहे। इस बीच एक बार डीआरएस के सहारे उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह पारी लंबी नहीं खींच पाये। मुजीब ने अपने वैरीएशन से बल्लेबाजों को चौंकाया और उनमें शाकिब भी शामिल थे जो आगे पिच करायी गयी गेंद पर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने 69 गेंद की अपनी पारी में केवल एक चौका लगाया। मुजीब ने नये बल्लेबाज सौम्य सरकार (तीन) को भी पगबाधा आउट किया। 

रहीम ने दौलत जादरान पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन महमुदुल्लाह अच्छी शुरुआत के बावजूद डेथ ओवरों तक क्रीज पर नहीं टिक पाये। नायब (56 रन देकर दो) ने उन्हें धीमी गेंद पर ललचाकर मिडविकेट पर कैच करवाया। रहीम ने आखिरी क्षणों में लंबा शाट खेलने के प्रयास में गेंद हवा में लहरायी जिसे नबी ने खूबसूरती से कैच में बदला। अंतिम ओवरों में मोसादेक ने महत्वपूर्ण रन जुटाये जिससे टीम 250 रन के पार पहुंच पायी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement