ब्रिस्टल। आस्ट्रेलिया ने क्रिस गेल एंड कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि विश्व कप के दूसरे मैच में वे बाउंसर्स झेलने को तैयार रहे। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वे वेस्टइंडीज को उसी की भाषा में जवाब देने को तैयार हैं।
उन्होंने अफगानिस्तान पर शनिवार को सात विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हम वेस्टइंडीज को बाउंउर डालेंगे वरना वे फ्रंटफुट पर खेलकर दबाव बना देंगे। हर ओवर में दो बाउंसर डालने ही होंगे। मैदान इतने छोटे हैं और विकेट सपाट है तो हर दाव आजमाना होगा।’’
आस्ट्रेलिया के पास कूल्टर नाइल, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के रूप में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।
कूल्टर नाइल ने कहा ,‘‘ हमें गेल के खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी करनी होगी। वह फार्म में है लेकिन उम्र बढती जा रही है। मुझे नहीं लगता कि उसने हाल ही में स्टार्क और कमिंस को ज्यादा खेला है। वे बहुत तेज गेंद डाल रहे हैं और देखते हैं कि वह उनका सामना कैसे करता है।’’
बता दें कि विश्व कप के चौथे व अपने पहले मैच में अफगानिस्तान 38.2 ओवरों में 207 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 208 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 16.2 ओवरों में 96 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा फिंच ने 49 गेंदों छह चौके और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। जबकि वार्नर 89 रनों पर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए। इस पारी के लिए वार्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।