साउथम्पटन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि पिछले साल की नाकामी और गेंद से छेड़खानी प्रकरण को भुलाकर टीम अब दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में है।
आस्ट्रेलियाई टीम की विश्व कप की तैयारी बेहतरीन है और उसने इंग्लैंड तथा श्रीलंका के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच जीते। फिंच ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराने के बाद कहा, ‘‘हम दस महीने पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। यह अच्छी बात है कि हर जगह के लिये हमारे पास विकल्प हैं।’’
पिछले साल आस्ट्रेलियाई क्रिकेट बदतर स्थिति में था जब गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर प्रतिबंध लग गया था। फिंच ने कहा, ‘‘हम एक मई से साथ खेल रहे हैं और अपने बेसिक्स पर पूरा फोकस है।’’
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। पिछले कुछ सालों से कंगारू टीम वनडे क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी लेकिन इस साल भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद से ही कंगारू टीम लय में नजर आ रही हैं। स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से भी टीम को मजबूती मिली है।