Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019: पाकिस्तान को मैच जिताने के बाद बोले इमाद वसीम, पूरे ओवर खेलने की थी कोशिश

विश्व कप 2019: पाकिस्तान को मैच जिताने के बाद बोले इमाद वसीम, पूरे ओवर खेलने की थी कोशिश

ट्रॉफी मिलने के बाद इमाद ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तब राशिद खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें पकड़ नहीं पा रहा था। मैं बस विकेट पर खड़ा रहना चाहता था और पूरे 50 ओवर खेलना चाहता था।"  

Reported by: IANS
Published : June 29, 2019 23:16 IST
इमाद वसीम
Image Source : AP इमाद वसीम

लीड्स। पाकिस्तान को शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने कहा है कि जब वह बल्लेबाजी करने गए तो उनकी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन अफगानी फिरकी ने पाकिस्तान के लिए संकट पैदा कर दिया था और उसके छह विकेट महज 156 रनों पर ही टपका दिए थे। ऐसे समय में इमाद ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 49 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। 

इमाद ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और दो विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

ट्रॉफी मिलने के बाद इमाद ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तब राशिद खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें पकड़ नहीं पा रहा था। मैं बस विकेट पर खड़ा रहना चाहता था और पूरे 50 ओवर खेलना चाहता था।"

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हमारे पास गुलबदीन नैब के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं था जिसे निशाना बनाया जाए। विकेट पर काफी स्पिन थी। उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं इसलिए हमारी रणनीति थी कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तब आक्रमण करेंगे।"

इमाद ने यहां मौजूद दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, "दर्शकों का शुक्रिया। यहां घर जैसा लगा। हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है। अब हमें अपने ऊपर भरोसा है कि हम जीत सकते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement