Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाक के हाथों हार के बाद बोले अफगान कप्तान- ये खिलाड़ी होता तो शायद हम जीत जाते

पाक के हाथों हार के बाद बोले अफगान कप्तान- ये खिलाड़ी होता तो शायद हम जीत जाते

हामिद को इस मैच के चौथे ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। उन्होंने किसी तरह अपना दूसरा ओवर पूरा किया और मैदान से बाहर चले गए। वह फिर लौट कर नहीं आए। 

Reported by: IANS
Published : June 30, 2019 1:33 IST
पाक के हाथों हार के बाद बोले अफगान कप्तान- ये खिलाड़ी होता तो शायद हम जीत जाते
Image Source : AP IMAGE पाक के हाथों हार के बाद बोले अफगान कप्तान- ये खिलाड़ी होता तो शायद हम जीत जाते

लीड्स। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात खाने वाली अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीरन नैब को लगता है कि अगर उनके तेज गेंदबाज हामिद हसन चोटिल न हुए होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। हामिद को इस मैच के चौथे ओवर में मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। उन्होंने किसी तरह अपना दूसरा ओवर पूरा किया और मैदान से बाहर चले गए। वह फिर लौट कर नहीं आए। 

मैच के बाद नैब ने कहा कि टीम ने मौके गवाएं जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। साथ ही माना कि हामिद के रहने से मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था। नैब ने कहा, "हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। खिलाड़ियों ने अपना 100 फीसदी दिया। हमने मौके भी गंवाएं। इस जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाता है। उन्होंने दबाव में संयम बनाए रखा। इमाद ने शानदार बल्लेबाजी की और शादाब ने भी। इन दोनों ने अच्छे से स्ट्राइक रोटेट की।"

उन्होंने कहा, "इस स्तर के टूर्नामेंट में आपको इस तरह की स्थितियों का सामना करना होगा। इस तरह के मैच जीतने के लिए आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी। हमें सुधार करने की जरूरत है। आज का दिन हमारा बुरा रहा। हामिद चोटिल हो गए। वह टीम का अहम हिस्सा हैं। अगर वह यहां होते तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकती थी। हमें उनकी कमी खली। वह मैच का टर्निंग प्वाइंट था।"

नैब ने बल्लेबाजों को भी आड़े हाथों लिया और कहा, "30-40 का निजी स्कोर सही नहीं है। हमें 60-70 रनों, यहां तक की शतकीय पारियां खेलनी होंगी। बल्लेबाजों को और जिम्मेदारियां लेनी होंगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement