Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2015: किसके सिर होगा क्रिकेट का ताज

विश्व कप 2015: किसके सिर होगा क्रिकेट का ताज

नई दिल्ली: क्रिकेट विशेषज्ञ भले ही कुछ कहते रहें लेकिन सटोरियों की नज़र में आस्ट्रेलिया ख़िताब का प्रबल दावेदार है और भारत की संभवनाएं कम हैं। विश्व कप के पहले तीन मैचों पर एक हज़ार

India TV Sports Desk
Updated on: March 24, 2015 10:49 IST
विश्व कप 2015: किसके सिर...- India TV Hindi
विश्व कप 2015: किसके सिर होगा क्रिकेट का ताज

नई दिल्ली: क्रिकेट विशेषज्ञ भले ही कुछ कहते रहें लेकिन सटोरियों की नज़र में आस्ट्रेलिया ख़िताब का प्रबल दावेदार है और भारत की संभवनाएं कम हैं।

विश्व कप के पहले तीन मैचों पर एक हज़ार करोड़ रुपय से भी ज़्यादा का सट्टा लगने का अनुमान है। पहला सेमीफ़ाइनल मंगलवार को न्यूज़ीलैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बाच खेला जाएगा।

सटोरियों के अनुसार भारत विश्व कप ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदारों में नहीं है। सटोरिये भारत पर 1 रुपय के बदले 6 रुपय का भाव दे रहे हैं जबकि आस्ट्रैलिया पर एक रुपय बीस पैसे, तीन रुपय दक्षिण अफ़ीका पर, और न्यूज़ीलैँण्ड पर साढ़े चार रुपय का भाव चल रहा है।

जिस टीम पर जितना कम भाव होगा उसकी जीत की संभावनाएं उतनी ही ज़्यादा होंगी।  अगर कोई भारत पर एक सौ रुपय का दाव लगाता है और भारत कप जीत लेता है तो उस व्यक्ति को 600 रुपय का लाभ होगा क्योंकि भारत के जीतने की संभावना बहुत कम थी। इसी तरह आस्ट्रैलिया पर एक रुपस लगाने पर सिर्फ बीस पैसे का ही लाभ मिलेगा क्योंकि वह प्रबल दावेदारों में से एक है।

सटोरिये जिस तरह के भाव दे रहे हैं उस हिसाब से तो भारत फडाइनल में पहुंचेगा ही नहीं। गुरुवार को सिडनी में दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला आस्ट्रैलिये से होगा।   

सेमीफ़ाइनल में भारत की जीत पर एक रुपय पचास पैसे मिलेंगे जबकि आस्ट्रैलिया की जीत पर सिर्फ पचास पैसे मिलेंगे।

पहले सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जीत पर 75 पैसे और न्यूज़ीलैँण्ड की जीत पर बीस पैसे मिलेंगे।

एक सटोगिए के अनुसार “भाव बदलते रहते हैं और तय होते मैच के एक दिन पहले। भाव तय करे समय कई बातों का ध्यान रखा जाता है जैसे किसी खिलाड़ी का घायल होना, मौसम और पिच की स्तथि।”

जिस तरह से सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच पर सट्टा लग रहा है उसे देखते हुए पुलिस कार्रवाई की भी काफी संभावना है और यही वजह है कि सटोरिये महाराष्ट्र छोड़कर गुजरात, राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों की तरफ रुख़ कर रहे हैं।

पुलिस इन मैचों के दौरान बॉलीवुड में होने वाली महफ़िलों पर नज़र रखेगी। 2012 में आईपीएल के दौरान अभिनेता विनोद दारा की गिरफ्तारी से पता चला था कि इस काम में कई स्टार्स शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement