Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के सामने आई यह बड़ी दिक्कत, मुख्य कोच ने बताई परेशानी

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के सामने आई यह बड़ी दिक्कत, मुख्य कोच ने बताई परेशानी

मोट ने स्पष्ट किया कि काम के बोझ के प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सभी शीर्ष खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। 

Edited by: Bhasha
Published : September 01, 2021 13:01 IST
Mott, Australia, India, cricket, India vs Australia
Image Source : GETTY Australian Women's cricket team  

मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने संकेत दिए हैं कि 20 दिन में एक टेस्ट सहित सात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के कारण ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत के खिलाफ सभी मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI नहीं उतार पाएगी। 

सिडनी और मेलबर्न में कोविड-19 महामारी का प्रकोप है। ऐसे में भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया की 18 में से 12 खिलाड़ी दो हफ्ते के कड़े क्वारंटीन से गुजर रही हैं और ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ की खबर के अनुसार उन्हें 21 सितंबर को मैकाय में होने वाले पहले महिला वनडे इंटरनेशनल से एक हफ्ता पहले की ट्रेनिंग की स्वीकृति मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- US Open 2021: शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच

भारतीय टीम को दो हफ्ते के कड़े (कमरे में) क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की स्वीकृति नहीं है। मोट ने दो हफ्ते तक कमरे में क्वारंटीन से गुजर रही टीम की तेज गेंदबाजों एलिस पैरी, अनाबेल सदरलैंड, तायला व्लेमिंक, मेतलान ब्राउन और स्टेला कैंपबेल के संदर्भ में ‘91.3 स्पोर्टएफएम’ से कहा, ‘‘हमारे खेल विज्ञान से जुड़े लोगों का नर्वस होना जायज है। यहां उन्हें 14 दिन तक गेंदबाजी की स्वीकृति नहीं मिलेगी और इसके बाद वे बेहद व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी इसलिए हमें खिलाड़ियों का प्रबंधन सही रखना होगा।’’ 

मोट ने स्पष्ट किया कि काम के बोझ के प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सभी शीर्ष खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- ईशांत की जगह अश्विन को मिलनी चाहिए चौथे टेस्ट मैच के प्लेइंग XI में जगह- नासिर हुसैन

उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी सभी मैचों में नहीं खेल पाएंगी, हमारी टीम में 18 खिलाड़ी हैं और हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं। अनुभवी खिलाड़ी इससे निपटने का तरीका ढूंढ लेंगे क्योंकि उनके पास अनुभव है और उनका शरीर थोड़ा अधिक मजबूत है।’’ 

मोट ने कहा, ‘‘लेकिन युवा गेंदबाजों डार्सी ब्राउन, तायला व्लेमिंक, मेतलान ब्राउन को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।’’ ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज सदरलैंड पैर के ऊपरी हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर, ब्राउन पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद वापसी कर रही हैं जबकि व्लेमिंक को पैर, घुटने और कंधे में चोट का सामना करना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें- Paralympics: ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु ने जीता सिल्वर मेडल, शरद के नाम हुआ ब्रॉन्ज

उन्होंने कहा, ‘‘आदर्श स्थिति में हम टेस्ट मैच आखिर में खेलते जिससे कि काम का बोझ धीरे धीरे बढ़ता लेकिन यह बीच में हो रहा है। इसलिए हमें अलग अलग प्रारूपों में अलग गेंदबाजों को उतारना होगा और इसका नतीजा यह होगा कि हम प्रत्येक मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को नहीं खिला पाएंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement